जयपुर. राजधानी के बगरू और करणी विहार थाना इलाके में दो ऐसी घटनाएं घटित हुई है जो इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है. दो बीमार व्यक्ति चक्कर आने पर सड़क किनारे अचेत होकर गिर गए और बीमार व्यक्तियों की मदद करने के बजाय लोगों ने उनका सामान ही लूट लिया.
पढ़ें- बाड़मेरः पति के सामने दरिंदों ने पत्नी की अस्मत को किया तार-तार, तीन हिरासत में
इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला पहला मामला बगरू थाना इलाके का है, जहां 53 वर्षीय राधेश्याम कुमावत एसबीआई बैंक से 60 हजार रुपए निकाल कर अपने घर लौट रहे थे. तभी नेशनल हाईवे 8 पर स्थित सॉलिटेयर पार्क के गेट के सामने चक्कर आ जाने पर अचानक अचेत होकर गिर गए. जब उन्हें 15-20 मिनट बाद होश आया और उन्होंने अपना सामान संभाला तो जेब में रखे 60 हजार रुपए और 2 एटीएम कार्ड गायब मिले.
इस दौरान आसपास इकट्ठा हुई तमाशबीनों की भीड़ से राधेश्याम ने कैश और एटीएम कार्ड के बारे में पूछा भी, लेकिन किसी ने भी कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद राधेश्याम ने बगरू थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई.
करणी विहार थाना का मामला
वहीं, दूसरा घटनाक्रम करणी विहार थाना इलाके में घटित हुआ, जहां 38 वर्षीय सचिन श्रीवास्तव कार से अपने घर जा रहा था. धाबास चौराहे पर अचानक ब्लड प्रेशर हाई हो जाने के चलते चक्कर आने पर सचिन ने अपनी कार को सड़क के किनारे रोका और कार से बाहर निकल कर बैठ गया. बेचैनी होने पर और गला सूखने पर सचिन जैसे-तैसे सड़क पार कर एक मकान तक पहुंचा और पीने के लिए पानी मांगा.
पढ़ें- WhatsApp हैक कर करता था महिलाओं को ब्लैकमेल और फिर...पुलिस ने दबोचा
इस दौरान सचिन चक्कर आने के चलते अचेत हो गया और कुछ देर बाद उसे होश आया. इसके बाद जब सचिन वापस रोड पार करके लौटा तो उसकी कार गायब मिली. सचिन ने आसपास कार की काफी तलाश की, लेकिन वह कहीं भी नहीं मिली. इसके बाद सचिन ने करणी विहार थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई.