ETV Bharat / city

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: फाइनल में पहुंची इंडिया लीजेंड्स की टीम, वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 12 रन से हराया

सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की बेहतरीन पारियों और विनय कुमार की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने बुधवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 12 रन से हराया.

INDIA LEGEND DEFEATED WEST INDIES LEGEND,  ROAD SAFETY WORLD SERIES
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 2:40 AM IST

रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही इंडिया लीजेंड्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है. आखिरी ओवर तक चले मैच में इंडिया लीजेंड ने वेस्टइंडीज लीजेंड को 12 रन से हराया है. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 206 रन बनाए थे. पहले बैटिंग करते हुए इंडिया लीजेंड ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 219 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

पढ़ें- ETV BHARAT पर देखिए रितिका का वो फाइनल मैच, जिसकी वजह से वो हार गई अपनी जिंदगी

वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. युवराज सिंह के ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत भारत ने 20 ओवर में शानदार 218 रन बनाए. युवराज सिंह ने 1 ओवर में चार छक्के भी लगाए. इंडिया ने अपनी पारी में 16 चौके और 15 छक्के मारे. युवराज ने 20 बॉल पर 49 रनों की पारी खेली. विनय कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 26 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके. दूसरा सेमीफाइनल 19 मार्च को श्रीलंका लीजेंड और साउथ अफ्रीका लीजेंड के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल 21 मार्च को खेला जाएगा.

इंडिया लीजेंड्स: 218-3

  • सचिन तेंदुलकर : 65 रन, 42 बॉल
  • वीरेंद्र सहवाग : 35 रन, 17 बॉल
  • मोहम्मद कैफ : 27 रन, 21
  • बॉल यूसुफ पठान : 37* रन, 20 बॉल
  • युवराज सिंह : 49* रन 20 बॉल

वेस्टइंडीज लीजेंड्स: 206-6

  • ड्वेन स्मिथ : 63 रन 36 बॉल
  • विलियम पर्किन्स : 9 रन 5 बॉल
  • नरसिंह : 59 रन, 44 बॉल
  • क्रीक एडवर्ड : 0 रन, 1 बॉल
  • ब्रायन लारा : 46 रन, 28 बॉल
  • टीनो बेस्ट : 2 रन ,3 बॉल
  • महेंद्र नागामोतो : 1 रन, 2 बॉल
  • सुलेमान बेन : 2 रन, 3 बॉल

रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही इंडिया लीजेंड्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है. आखिरी ओवर तक चले मैच में इंडिया लीजेंड ने वेस्टइंडीज लीजेंड को 12 रन से हराया है. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 206 रन बनाए थे. पहले बैटिंग करते हुए इंडिया लीजेंड ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 219 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

पढ़ें- ETV BHARAT पर देखिए रितिका का वो फाइनल मैच, जिसकी वजह से वो हार गई अपनी जिंदगी

वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. युवराज सिंह के ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत भारत ने 20 ओवर में शानदार 218 रन बनाए. युवराज सिंह ने 1 ओवर में चार छक्के भी लगाए. इंडिया ने अपनी पारी में 16 चौके और 15 छक्के मारे. युवराज ने 20 बॉल पर 49 रनों की पारी खेली. विनय कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 26 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके. दूसरा सेमीफाइनल 19 मार्च को श्रीलंका लीजेंड और साउथ अफ्रीका लीजेंड के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल 21 मार्च को खेला जाएगा.

इंडिया लीजेंड्स: 218-3

  • सचिन तेंदुलकर : 65 रन, 42 बॉल
  • वीरेंद्र सहवाग : 35 रन, 17 बॉल
  • मोहम्मद कैफ : 27 रन, 21
  • बॉल यूसुफ पठान : 37* रन, 20 बॉल
  • युवराज सिंह : 49* रन 20 बॉल

वेस्टइंडीज लीजेंड्स: 206-6

  • ड्वेन स्मिथ : 63 रन 36 बॉल
  • विलियम पर्किन्स : 9 रन 5 बॉल
  • नरसिंह : 59 रन, 44 बॉल
  • क्रीक एडवर्ड : 0 रन, 1 बॉल
  • ब्रायन लारा : 46 रन, 28 बॉल
  • टीनो बेस्ट : 2 रन ,3 बॉल
  • महेंद्र नागामोतो : 1 रन, 2 बॉल
  • सुलेमान बेन : 2 रन, 3 बॉल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.