जयपुर. राजधानी में शुक्रवार से विभिन्न मुस्लिम संगठनों की ओर से एनआरसी के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया है. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस भी मुस्तैद हो गई है. हालांकि जयपुर पुलिस की ओर से अनिश्चितकालीन धरने की परमिशन नहीं दी गई है और धरना प्रदर्शन की जो परमिशन दी गई है वह भी सशर्त दी गई है. ऐसे में यदि आयोजकों की ओर से किसी भी तरह की शर्तों का उल्लंघन किया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि एनआरसी के विरोध में शहीद स्मारक पर विभिन्न मुस्लिम संगठनों के माध्यम से अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की जा रही है. धरने को लेकर जयपुर पुलिस की ओर से सशर्त अनुमति प्रदान की गई है और यदि किसी भी शर्त का उल्लंघन धरना प्रदर्शन के दौरान किया जाता है तो आयोजकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- बाल शोषण के खिलाफ 'मुक्ति कारवां' का आगाज, डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने दिखाई हरी झंडी
धरना प्रदर्शन के दौरान आम जन को किसी भी तरह की अवस्थाओं का सामना ना करना पड़े इसका भी ध्यान जयपुर पुलिस की ओर से रखा जा रहा है. इसके साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले के तमाम थानों से जाब्ता भी धरना स्थल पर तैनात किया गया है.