जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में कार्यरत एक 53 वर्षीय महिला चिकित्सक ने अपने 3 साथी चिकित्सकों के खिलाफ अभद्र व्यवहार व छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक ने अपने सहकर्मी चिकित्सक लोकेंद्र शर्मा, अनिल भंडारी और मोनिका जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि चिकित्सक लोकेंद्र शर्मा समय-समय पर किसी ना किसी बहाने से गलत तरीके से पीड़ित चिकित्सक को छूता है और गलत हरकतें करता है. इसके साथ ही विभाग में गलत हरकत करने के अलावा अभद्र इशारे और पर्सनल लाइफ को लेकर अभद्र टिप्पणियां करता है.
महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज : पीड़ित महिला चिकित्सक ने चिकित्सक मोनिका जैन पर यह आरोप लगाए हैं कि वर्ष 2001 में आरपीएससी से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन नहीं होने के चलते मोनिका जैन पीड़िता से वैमनस्यता का भाव रखती है. वहीं, चिकित्सक अनिल भंडारी पर पीड़ित महिला चिकित्सक ने लैंगिक उत्पीड़न करने और बदतमीजी के साथ पेश आने के (Indecent Behavior and Molestation case in jaipur) आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला चिकित्सक ने इस पूरे प्रकरण को लेकर महिला आयोग में भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल एसएमएस थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.
अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ गलत ऑपरेशन करने के लगा आरोप : राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ 3 लोगों ने गुमराह कर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीकर जिले के मसूदा क्षेत्र निवासी जसवंत सिंह, परमेश्वरी देवी और भंवरी देवी ने रजत हॉस्पिटल के प्रबंधक के खिलाफ मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत ज्यादा भुगतान पाने की मंशा रखते हुए गलत ऑपरेशन करने का प्रकरण दर्ज करवाया है.
पीड़ितों ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उनके गांव में स्वास्थ्य कैंप लगा था. जहां पर भंवरी देवी को सांस से संबंधित बीमारी थी. लेकिन उसे जयपुर के रजत अस्पताल में लाकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत घुटनों का ऑपरेशन कर दिया गया. इसी प्रकार से पीड़ित जसवंत सिंह के पैरों में दर्द था लेकिन उसे जयपुर लाकर उसकी कमर का ऑपरेशन कर दिया गया. वहीं जसवंत के साथ आई उसकी पत्नी परमेश्वरी देवी को कोई भी बीमारी नहीं थी उसके बावजूद भी उसके घुटनों का ऑपरेशन मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.