जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से किशनगंज-अजमेर-किशनगढ़ गरीब नवाज एक्सप्रेस में एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है. इससे गरीब नवाज एक्सप्रेस में जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी. वहीं यह बदलाव रेलवे की ओर से उर्स मेले के दौरान यात्रियों को सुविधा देने के लिए किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 15715 /15716 किशनगंज-अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस में किशनगंज से 18 फरवरी से 6 मार्च तक और अजमेर से 20 फरवरी से 9 मार्च तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी से गाड़ी के मार्ग कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, दिल्ली स्टेशन के यात्रियों को द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.
पढ़ेंः शहीद राजीव सिंह शेखावत को नमन, सांसद राज्यवर्धन सिंह ने परिजनों को दी सांत्वना
रेलवे प्रशासन की ओर से समय-समय पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जाती है और बेहतर सुविधा देने के लिए ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाते हैं. साथ ही ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की जाती है. इसी कड़ी में गरीब नवाज एक्सप्रेस में भी एक डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.