जयपुर. देशभर में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है और आम जनता पर आजीविका का संकट भी लगातार बढ़ने लगा है. इसी बीच केंद्र सरकार की ओर से अब पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. देश के कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान तेल के दामों में बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली थी लेकिन चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम धीरे-धीरे बढ़ने शुरू हो गए हैं.
बीते 3 दिन की बात की जाए तो पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. जिसके बाद पिछले 3 दिन में पेट्रोल पर 59 पैसे और डीजल पर 72 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है. फिलहाल, प्रदेश की बात की जाए तो कोविड-19 संक्रमण के चलते दोपहर 12 बजे बाद आमजन को पेट्रोल और डीजल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिसके चलते तेल की खपत भी काफी कम हुई है. हालांकि, माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिन तक इसी तरह पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी रह सकता है.
यह भी पढ़ें. COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
4 मई-पेट्रोल पर 17 पैसे और डीजल पर 21% की बढ़ोतरी जिसके बाद पेट्रोल के दाम 96.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.41 रुपए प्रति लीटर पहुंचे
5 मई-पेट्रोल पर 18 पैसे और डीजल पर 20 पैसे की बढ़ोतरी पेट्रोल के दाम 97.12 रुपए प्रति लीटर पहुंचे और डीजल के दाम 89.61 रुपए प्रति लीटर पहुंचे
6 मई-पेट्रोल पर 24 पैसे और डीजल पर 31 पैसे की बढ़ोतरी, पेट्रोल के दाम 97.36 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.92 रुपए प्रति लीटर पहुंचे