ETV Bharat / city

पैसेंजर से एक्सप्रेस का दर्जा मिलते ही किराए में बढ़ोतरी, सेवाओं में कोई सुधार नहीं

यात्रियों की सुविधा से ज्यादा रेलवे अपनी कमाई पर ध्यान दे रहा है. लॉकडाउन से पहले चल रही ट्रेनों की तुलना में अभी रेलवे दो से तीन गुना अधिक किराया वसूल रहा है. हाल ही में चलाई गई एक पैसेंजर ट्रेन को तो रेलवे ने सिर्फ नाम मात्र का एक्सप्रेस बनाकर किराया बढ़ा दिया है.

jaipur news, indian railway, express train on festival
पैसेंजर से एक्सप्रेस का दर्जा मिलते ही किराए में बढ़ोतरी
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 12:53 PM IST

जयपुर. देश भर में कोरोना का कहर है और कोरोना का सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिला है. दीपावाली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में रेलवे के द्वारा अपने यात्रियों को सहूलियत देने के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर लोगों को अपने घर पहुंचाने के लिए नई नई ट्रेनों की घोषणा कर रहा है, लेकिन इस बार यात्रियों की सुविधा से ज्यादा अपनी कमाई पर भी रेल प्रशासन ध्यान दे रहा है.

ऐसा इसलिए क्योंकि लॉकडाउन से पहले चल रही ट्रेनों में दो से 3 गुना अधिक किराया वसूला जा रहा है. वहीं हाल ही में चलाई गई एक पैसेंजर ट्रेन को तो रेलवे ने सिर्फ नाम मात्र का एक्सप्रेस बनाकर किराया बढ़ा दिया. रेलवे ने ना तो इस ट्रेन के स्टॉपेज कम किए हैं और ना ही इस ट्रेन की स्पीड बढ़ाई है. बता दें कि रेलवे के द्वारा गाड़ी संख्या 04813 जोधपुर - भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस 1 नवंबर से जोधपुर से सुबह 8:50 बजे रवाना होकर शाम 4:50 बजे जयपुर और अगले दिन सुबह 9:10 बजे भोपाल पहुंचेगी. वापसी में यही ट्रेन 04814 भोपाल जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस 2 नवंबर से भोपाल से रोजाना शाम 5:25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:10 बजे जयपुर और शाम 6:45 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें- सरकार की घोषणाओं से असंतुष्ट गुर्जर आंदोलन पर अड़े, करौली और भरतपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद

करीब 600 किलोमीटर की दूरी के बीच ट्रेन राय का बाग पैलेस, जोधपुर कैंट, बनाड़, पीपाड़ रोड, मेड़ता रोड, डेगाना, बोरावड़, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, सांभर झील, फुलेरा, हिरणोदा, आसलपुर जोबनेर, कनकपुरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सांगानेर, वनस्थली निवाई, ईसरदा, चौथ का बरवाड़ा, सवाई माधोपुर, इंदरगढ़, लाखेरी, कोटा, बारां, गुना, अशोकनगर, गुलाबगंज और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में जनराल की जगह जगह थर्ड एसी स्लीपर और एसी चेयरकार होंगे.

16 जोड़ी ट्रेनों को सिर्फ नाम का बनाया गया एक्सप्रेस

कोरोना वायरस के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को पैसेंजर एक्सप्रेस बनाए जाने की घोषणा की थी. इसी तरह उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर में अजमेर मंडल से जुड़ी 16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को मेल एक्सप्रेस में तब्दील कर दिया है. इसके बाद इन ट्रेनों का सिर्फ नंबर बदला और किराया बढ़ा दिया गया. बता दें कि जयपुर से भोपाल के किराए के अंतर्गत 105 रुपए, कोटा के 55 रुपए और जोधपुर का टिकट को 65 रुपए तक महंगा कर दिया है. ऐसे में रेलवे के द्वारा केवल ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं और उन्हें स्पेशल का दर्जा दिया गया है. ना ही स्पीड बढ़ाई गई है ना ही स्टेशन कम किए गए हैं.

जयपुर. देश भर में कोरोना का कहर है और कोरोना का सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिला है. दीपावाली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में रेलवे के द्वारा अपने यात्रियों को सहूलियत देने के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर लोगों को अपने घर पहुंचाने के लिए नई नई ट्रेनों की घोषणा कर रहा है, लेकिन इस बार यात्रियों की सुविधा से ज्यादा अपनी कमाई पर भी रेल प्रशासन ध्यान दे रहा है.

ऐसा इसलिए क्योंकि लॉकडाउन से पहले चल रही ट्रेनों में दो से 3 गुना अधिक किराया वसूला जा रहा है. वहीं हाल ही में चलाई गई एक पैसेंजर ट्रेन को तो रेलवे ने सिर्फ नाम मात्र का एक्सप्रेस बनाकर किराया बढ़ा दिया. रेलवे ने ना तो इस ट्रेन के स्टॉपेज कम किए हैं और ना ही इस ट्रेन की स्पीड बढ़ाई है. बता दें कि रेलवे के द्वारा गाड़ी संख्या 04813 जोधपुर - भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस 1 नवंबर से जोधपुर से सुबह 8:50 बजे रवाना होकर शाम 4:50 बजे जयपुर और अगले दिन सुबह 9:10 बजे भोपाल पहुंचेगी. वापसी में यही ट्रेन 04814 भोपाल जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस 2 नवंबर से भोपाल से रोजाना शाम 5:25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:10 बजे जयपुर और शाम 6:45 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें- सरकार की घोषणाओं से असंतुष्ट गुर्जर आंदोलन पर अड़े, करौली और भरतपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद

करीब 600 किलोमीटर की दूरी के बीच ट्रेन राय का बाग पैलेस, जोधपुर कैंट, बनाड़, पीपाड़ रोड, मेड़ता रोड, डेगाना, बोरावड़, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, सांभर झील, फुलेरा, हिरणोदा, आसलपुर जोबनेर, कनकपुरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सांगानेर, वनस्थली निवाई, ईसरदा, चौथ का बरवाड़ा, सवाई माधोपुर, इंदरगढ़, लाखेरी, कोटा, बारां, गुना, अशोकनगर, गुलाबगंज और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में जनराल की जगह जगह थर्ड एसी स्लीपर और एसी चेयरकार होंगे.

16 जोड़ी ट्रेनों को सिर्फ नाम का बनाया गया एक्सप्रेस

कोरोना वायरस के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को पैसेंजर एक्सप्रेस बनाए जाने की घोषणा की थी. इसी तरह उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर में अजमेर मंडल से जुड़ी 16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को मेल एक्सप्रेस में तब्दील कर दिया है. इसके बाद इन ट्रेनों का सिर्फ नंबर बदला और किराया बढ़ा दिया गया. बता दें कि जयपुर से भोपाल के किराए के अंतर्गत 105 रुपए, कोटा के 55 रुपए और जोधपुर का टिकट को 65 रुपए तक महंगा कर दिया है. ऐसे में रेलवे के द्वारा केवल ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं और उन्हें स्पेशल का दर्जा दिया गया है. ना ही स्पीड बढ़ाई गई है ना ही स्टेशन कम किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.