जयपुर. कोरोना संक्रमण के बीच राजस्व संग्रहण एक चुनौती है. इस समय में करदाताओं को परेशानी भी ना हो और राजस्व भी सरकारी खाते में आए, इसके प्रयास राजस्थान आयकर विभाग कर रहा है. आने वाले दिनों में आयकर मामलों में ई-असेसमेंट प्रभावी कदम साबित होंगे. ईमानदार टैक्सपेयर्स के सम्मान में ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन ऑनरिंग द ऑनेस्ट प्लेटफार्म की लॉन्चिंग के बाद करदाताओं को बड़ी राहत मिली है.
इन सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए राजस्थान की प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त नीना निगम ने बताया कि आयकर विभाग फेसलेस असेसमेंट सिटीजन चार्टर को लागू कर चुका है. 25 सितंबर से फेसलेस अपील पर भी काम शुरू होगा. ऑनरिंग द ऑनेस्ट पर आयकर विभाग काम कर रहा है. नई व्यवस्था में आयकर विभाग के वर्तमान अधिकारियों को ही नियुक्त किया जा रहा है.
पढ़ें- कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम गहलोत ने कहा- सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकसित होंगे मॉडल सीएचसी
पीसीसीआईटी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई अहम पहल करदाता के हित में की गई है. इनमें रिफंड, छापेमारी, नोटिस सहित प्रक्रिया और समयावधि में राहत शामिल है. प्रधानमंत्री मोदी ने ईमानदार टैक्सपेयर्स के सम्मान में ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन ऑनरिंग द ऑनेस्ट प्लेटफार्म को लांच किया था. इस प्लेटफार्म में फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस अपील और टैक्सपेयर्स चार्टर जैसे बड़े रिफॉर्म शामिल हैं.
इस नए सिस्टम के जरिए ईमानदार टैक्सपेयर्स को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसे देश के पांच मेट्रो सिटीज में लागू किया गया था. नए सिस्टम में असेसमेंट रिव्यू वेरिफिकेशन और टेक्निकल यूनिट्स होंगे. 25 सितंबर से अपीले फेसलेस मोड में आ जाएगी. आगे नोटिफिकेशन के आधार पर काम शुरू किया जाएगा. नए प्लेटफार्म के दौरान जो भी समस्याएं सामने आएगी. उन्हें समय के अनुसार दूर कर दिया जाएगा.
पढ़ें- राजस्थान : अजय माकन कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक, तैयार किया जा रहा कार्यक्रम
आयकर आयुक्त नीना निगम ने कहा कि फेसलेस असेसमेंट आयकर दाताओं को बड़ी राहत देगी. केंद्रीय वित्त मंत्रालय और सीबीडीटी के नवाचार पर फोकस किया जा रहा है. राजस्थान में रिफंड की स्थिति बेहतर है. कोविड-19 के दौरान आयकर विभाग करदाताओं को बड़ी राहत दे रहा है. अब तक 1767 करोड़ रुपए के रिफंड जारी हुए हैं और 3070 करोड़ रुपए नेट राजस्व संग्रहण हुआ है. आयकर रिटर्न की तारीख नवंबर तक बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि हमारे सभी करदाता ईमानदार हैं और सभी से अपील है कि आगे आकर आयकर चुकाए, इससे देश का ही विकास होगा.