ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब जयपुर एयरपोर्ट पर आपके सामान की अदला-बदली नहीं होगी, वजह ये है... - जयपुर एयरपोर्ट की खबर

जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के साथ अक्सर होने वाली सामान की अदला-बदली की समस्या अब खत्म हो गई है. एयरपोर्ट पर नई अराइवल बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है, जिसका बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट की निदेशक जयदीप बल्हारा ने उद्घाटन भी किया है. जिसके अंतर्गत यात्रियों को अब काफी सुविधाएं भी मिल सकेंगी.

new arrival hall at jaipur airport, जयपुर एयरपोर्ट पर नया अराइवल हॉल
जयपुर एयरपोर्ट पर नए अराइवल हॉल उद्घाटन
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 2:39 PM IST

जयपुर. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर नया अराइवल हॉल बनकर तैयार हो गया है, जिसका बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप बल्हारा ने उद्घाटन भी किया है. इस नए अराइवल हॉल में कई बदलाव किए गए हैं. इससे एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.

जयपुर एयरपोर्ट पर नए अराइवल हॉल का उद्घाटन

बता दें कि नई बिल्डिंग का कार्य प्रशासन ने 15 जुलाई तक कर दिया था और 18 जुलाई से हज की फ्लाइट का डिपार्चर और 31 अगस्त का सफल संचालन भी किया जा चुका था. लेकिन इसके बाद कुछ इलेक्ट्रिक कार्य के चलते बिल्डिंग का उद्घाटन नहीं किया गया था. वहीं काम पूरा होने के बाद 4 दिसंबर को इस हॉल का उद्घाटन किया गया.

ये पढ़ेंः ये है 'खुशियों की पाठशाला', यहां पर समझेंगे आखिर क्या सोचते हैं बच्चे

फूल देकर किया गया यात्रियों का स्वागत...

उद्घाटन के दौरान एयरपोर्ट प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट की नई अराइवल पर पहली फ्लाइट बेंगलुरु से जयपुर इंडिगो की आई. इस दौरान फ्लाइट के पहुंचने पर जब यात्री एयरपोर्ट के अराइवल हॉल में आए तो उनका एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से फूल देकर स्वागत भी किया गया.

जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप सिंह बल्हारा ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना करीब 15 हजार यात्रियों का आवागमन होता है. ऐसे में सालाना लगभग 55 लाख से अधिक यात्री इस एयरपोर्ट का से आते जाते है. ऐसी स्थिति में एक राइवल हॉल होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब यह परेशानी खत्म हो गई है.

ये पढ़ेंः स्पेशल: राजस्थान की 'सुगड़ी देवी' उत्तराखंड के इस गांव की महिलाओं को सिखाएंगी कशीदाकारी

नया डिपार्चर हॉल भी लगभग तैयार...

बल्हारा ने कहा कि अब जल्दी ही यात्रियों के लिए नया डिपार्चर हॉल भी तैयार किया जा रहा है. इसका कार्य करीब 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है, जिसको नए साल की शुरुआत में चालू कर दिया जाएगा. हालांकि अभी नई अराइवल हॉल की सुरक्षा दृष्टि से यात्रियों को उससे बाहर नहीं निकाला जाएगा. ऐसे में अभी यात्री पुराने अराइवल हॉल से ही बाहर निकल सकेंगे.

इस नई बिल्डिंग में ये बात है खास

  • नए हॉल में तीन कन्वेयर बेल्ट लगाई गई है, अब कुल 5 कन्वेयर बेल्ट होंगी
  • एक बेल्ट पूर्ववत इंटरनेशनल फ्लाइट्स के यात्रियों के लिए रिजर्व रहेगी
  • घरेलू फ्लाइट्स के यात्रियों के लिए एक साथ चार बेल्ट मिल सकेगी
  • लगेज की अदला बदली और चोरी होने की समस्या खत्म हुई
  • बेल्ट बढ़ने से पांच से 10 मिनट में यात्रियों को मिल सकेगा लगे पहले आदे से एक घंटा करना पड़ता था इंतजार
  • अब प्रसाधन के लिए मिल सकेंगे दो ब्लॉक
  • नहीं प्रसाधन सुविधा है जुड़ने से प्रतीक्षा कक्ष का बड़ा हिस्सा
  • एयरपोर्ट प्रशासन ने लगवाई यहां पर अतिरिक्त कुर्सियां

जयपुर. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर नया अराइवल हॉल बनकर तैयार हो गया है, जिसका बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप बल्हारा ने उद्घाटन भी किया है. इस नए अराइवल हॉल में कई बदलाव किए गए हैं. इससे एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.

जयपुर एयरपोर्ट पर नए अराइवल हॉल का उद्घाटन

बता दें कि नई बिल्डिंग का कार्य प्रशासन ने 15 जुलाई तक कर दिया था और 18 जुलाई से हज की फ्लाइट का डिपार्चर और 31 अगस्त का सफल संचालन भी किया जा चुका था. लेकिन इसके बाद कुछ इलेक्ट्रिक कार्य के चलते बिल्डिंग का उद्घाटन नहीं किया गया था. वहीं काम पूरा होने के बाद 4 दिसंबर को इस हॉल का उद्घाटन किया गया.

ये पढ़ेंः ये है 'खुशियों की पाठशाला', यहां पर समझेंगे आखिर क्या सोचते हैं बच्चे

फूल देकर किया गया यात्रियों का स्वागत...

उद्घाटन के दौरान एयरपोर्ट प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट की नई अराइवल पर पहली फ्लाइट बेंगलुरु से जयपुर इंडिगो की आई. इस दौरान फ्लाइट के पहुंचने पर जब यात्री एयरपोर्ट के अराइवल हॉल में आए तो उनका एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से फूल देकर स्वागत भी किया गया.

जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप सिंह बल्हारा ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना करीब 15 हजार यात्रियों का आवागमन होता है. ऐसे में सालाना लगभग 55 लाख से अधिक यात्री इस एयरपोर्ट का से आते जाते है. ऐसी स्थिति में एक राइवल हॉल होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब यह परेशानी खत्म हो गई है.

ये पढ़ेंः स्पेशल: राजस्थान की 'सुगड़ी देवी' उत्तराखंड के इस गांव की महिलाओं को सिखाएंगी कशीदाकारी

नया डिपार्चर हॉल भी लगभग तैयार...

बल्हारा ने कहा कि अब जल्दी ही यात्रियों के लिए नया डिपार्चर हॉल भी तैयार किया जा रहा है. इसका कार्य करीब 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है, जिसको नए साल की शुरुआत में चालू कर दिया जाएगा. हालांकि अभी नई अराइवल हॉल की सुरक्षा दृष्टि से यात्रियों को उससे बाहर नहीं निकाला जाएगा. ऐसे में अभी यात्री पुराने अराइवल हॉल से ही बाहर निकल सकेंगे.

इस नई बिल्डिंग में ये बात है खास

  • नए हॉल में तीन कन्वेयर बेल्ट लगाई गई है, अब कुल 5 कन्वेयर बेल्ट होंगी
  • एक बेल्ट पूर्ववत इंटरनेशनल फ्लाइट्स के यात्रियों के लिए रिजर्व रहेगी
  • घरेलू फ्लाइट्स के यात्रियों के लिए एक साथ चार बेल्ट मिल सकेगी
  • लगेज की अदला बदली और चोरी होने की समस्या खत्म हुई
  • बेल्ट बढ़ने से पांच से 10 मिनट में यात्रियों को मिल सकेगा लगे पहले आदे से एक घंटा करना पड़ता था इंतजार
  • अब प्रसाधन के लिए मिल सकेंगे दो ब्लॉक
  • नहीं प्रसाधन सुविधा है जुड़ने से प्रतीक्षा कक्ष का बड़ा हिस्सा
  • एयरपोर्ट प्रशासन ने लगवाई यहां पर अतिरिक्त कुर्सियां
Intro:जयपुर एंकर-- जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के साथ अक्सर होने वाली सामान की अदला-बदली की समस्या अब खत्म हो गई है. एयरपोर्ट पर नई अराइवल बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है. जिसका आज जयपुर एयरपोर्ट की निदेशक जयदीप बल्हारा ने उद्घाटन भी किया है. जिसके अंतर्गत यात्रियों को अब काफी सुविधाएं भी मिल सकेंगी--

देखिए एक खास रिपोर्ट--


Body:वीओ-- जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर नया अराइवल हॉल बनकर तैयार हो गया है . जिसका आज जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप बल्हारा ने उद्घाटन भी किया है. आपको बता दें कि नई बिल्डिंग का कार्य प्रशासन ने 15 जुलाई तक कर दिया था और 18 जुलाई से हज की फ्लाइट का डिपार्चर और 31 अगस्त का सफल संचालन भी किया जा चुका था. लेकिन इसके बाद कुछ इलेक्ट्रिक कार्य के चलते बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया था. जिसके बाद आज यह उद्घाटन बिल्डिंग का किया गया. उद्घाटन के दौरान एयरपोर्ट प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट की नई अराइवल पर आज पहली फ्लाइट बेंगलुरु से जयपुर इंडिगो की आई . इस दौरान फ्लाइट के पहुंचने पर जब यात्री एयरपोर्ट के अराइवल हॉल में आए तो उनका एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से फूल देकर स्वागत भी किया गया . आपको बता दें कि जहां पहले यात्रियों की सामान अदला-बदली होने की समस्या बार-बार आती थी. तो नए अराइवल के बनने से अब वह समस्या भी खत्म हो गई है..

क्या खास है इस नई बिल्डिंग में-

- नए हॉल में तीन कन्वेयर बेल्ट लगाई गई है अब कुल 5 कन्वेयर बेल्ट होंगी

- एक बेल्ट पूर्ववत इंटरनेशनल फ्लाइट्स के यात्रियों के लिए रिजर्व रहेगी

- घरेलू फ्लाइट्स के यात्रियों के लिए एक साथ चार बेल्ट मिल सकेगी

- लगेज की अदला बदली और चोरी होने की समस्या खत्म हुई

- बेल्ट बढ़ने से पांच से 10 मिनट में यात्रियों को मिल सकेगा लगे पहले आदे से एक घंटा करना पड़ता था इंतजार

- अब प्रसाधन के लिए मिल सकेंगे दो ब्लॉक

- नहीं प्रसाधन सुविधा है जुड़ने से प्रतीक्षा कक्ष का बड़ा हिस्सा

- एयरपोर्ट प्रशासन ने लगवाई यहां पर अतिरिक्त कुर्सियां

gfx out--


वीओ02- जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप सिंह बल्हारा ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना करीब 15000 यात्रियों का आवागमन होता है. ऐसे में सालाना यात्री वारकरी 55 लाख के पारित हो जाता है। ऐसी स्थिति में एक राइवल हॉल होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती थी लेकिन अब यह परेशानी खत्म हो गई है यदि बल्हारा ने कहा कि अब जल्दी ही यात्रियों के लिए नया डिपार्चर हॉल भी तैयार किया जा रहा है जिसका कार्य करीब 90% तक पूरा हो चुका है । जिसको नए साल की शुरुआत में चालू कर दिया जाएगा. हालांकि अभी नई अराइवल हॉल की सुरक्षा दृष्टि से यात्रियों को उससे बाहर नहीं निकाला जाएगा । ऐसे में अभी यात्री पुराने अराइवल हॉल से ही बाहर निकल सकेंगे.

1-2-1 एयरपोर्ट निदेशक जयदीप सिंह बल्हारा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.