जयपुर. राजधानी के बजाज नगर स्थित खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थान की ओर से बनाए गए गांधी म्यूजियम का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद सीएम ने म्यूजियम का अवलोकन किया. इस दौरान सीएम ने गांधी के जीवन से जुड़ी एक-एक घटना से संबंधित प्रतिमाओं को बारीकी से देखा. उसके बाद सीएम ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर लगाई जा रही खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया.
इस दौरान सीएम ने खादी संघ के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत ही भव्य गांधी जी का म्यूजियम बनाया गया है. प्रदेश में ऐसे और भी म्यूजियम स्थापित होने चाहिए. जिससे नई पीढ़ियां गांधी जी के विचारों से प्रेरणा ले सकें. सीएम ने कहा कि गांधी जी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. यूपीए सरकार के समय प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी जी ने यह पहल की थी. तभी संयुक्त राष्ट्र संघ में ये प्रस्ताव पारित हुआ कि 2 अक्टूबर को दुनिया अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाएगी. अहिंसा का क्या महत्व है, वह आजादी के आंदोलन में पता लग गया. गांधीजी ने अहिंसा के रास्ते पर देश को आजाद करवा दिया.
पढ़ें- गांधी एक कॉमन मैन थे इसलिए वे महात्मा बन पाए: प्रमोद कुमार लेखक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम चाहेंगे प्रदेश में शांति और अहिंसा विभाग बने, जिसकी शुरुआत शांति और अहिंसा प्रकोष्ठ की स्थापना से की है. घर परिवार में ही यदि झगड़े होते हैं तो वह बर्बाद हो जाते हैं. इसलिए शांति और अहिंसा को अपनाने की जरूरत है. गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास 50 करोड़ रुपए की लागत से म्यूजियम लाइब्रेरी बनी, ताकि पर्यटक बजाज नगर में गांधी धाम देख सके. इसलिए 50 करोड नहीं मैं 60 करोड़ भी देने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि गांधीमय माहौल को जुबान से नहीं बल्कि दिल और दिमाग से अपनाएं.
सीएम ने खादी को बढ़ावा देने का संदेश देते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार ने खादी पर 50 प्रतिशत की छूट दी है, जो पूरे देश में किसी राज्य सरकार ने नहीं दी. सरकार चाहती है कि खादी का उत्पादन बढ़े और लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले. उन्होंने कहा कि राजस्थान में खादी का उत्पादन कम हो गया है और दूसरे राज्यों से खादी आ रही है. उन्होंने कहा कि पूरे साल को गांधी जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. गहलोत ने कहा कि मैं चाहता हूं पूरा देश गांधी शताब्दी वर्ष को मनाएं. लेकिन देश की मैं नहीं कह सकता, वह तो मोदी जी के हक में पूरे देश में मोदी- मोदी- मोदी हो रहा है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक साल और गांधी जयंती वर्ष मनाएगी. पूरे साल सभी स्कूल और कॉलेजों में भी प्रोग्राम किए जाएंगे. हम चाहते हैं कि गांधी जी का संदेश घर-घर पहुंचे. गहलोत ने कहा कि जनता ने कलम मेरे हाथ में दिए और यह कलम अच्छे कामों के लिए ही चलेगी. गरीब, पिछड़े, मजदूर और किसानों के हित के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे. गहलोत ने कहा कि जो गांधी जी की जीवनी पढ़ना चाहेगा, उसको मैं मुख्यमंत्री निवास से निशुल्क गांधी जी की जीवनी उपलब्ध करवाउंगा.