जयपुर. जवाहर कला केंद्र में सरकार की उपलब्धियों पर आधारित एक प्रदर्शनी (Government exhibition at Jawahar Kala Kendra) का शनिवार को मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम गहलोत ने कहा कि सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म यही हमारी थीम है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदर्शनी (Ashok Gehlot in jkk Exhibition) का संदेश '3 वर्ष, आपका विश्वास, हमारा प्रयास' है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 3 वर्ष में जो उपलब्धियां (3 years of Gehlot government) हासिल की हैं, उसी तरह आगे के दो साल भी ऐसा ही प्रयास किया जाएगा. सीएम ने कहा कि कोरोना के दौरान हमें काम करने का समय कम मिला लेकिन फिर भी शानदार तरीके से उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि जनता का मूड हमें एक और मौका देने का है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जनता समझ चुकी है कि बार बार सरकार बदलने से तमाम योजनाएं रुक जाती हैं. इस बार जनता का भी संकल्प है कि एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बने. मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदर्शनी देखते हुए कहा कि ऊपर लिखा है -सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म- ये हमारी थीम है, ये आगे चलती रहेगी.
जवाहर कला केंद्र में प्रदर्शनी
जवाहर कला केंद्र में लगाई गई प्रदर्शनी में सरकारी महकमों की उपलब्धियां प्रदर्शित की गई हैं. प्रदर्शनी में 21 स्टॉल्स अलग-अलग विभागों की लगाई गई हैं. मॉडल्स और साहित्य की ओर से कामकाज को प्रदर्शित किया गया है. यह प्रदर्शनी 4 दिन तक चलेगी. प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या आम जनता के साथ कॉलेज और स्कूल के स्टूडेंट भी पहुंचे. प्रदर्शनी का उद्घाटन (Inauguration of exhibition of government schemes in Jaipur) करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी स्टॉल्स पर जाकर अवलोकन किया. इस दौरान गहलोत सरकार के कैबिनेट और राज्यमंत्री मौजूद रहे.