जयपुर. जयपुर शहर को दो नगर निगम में बांटने के बाद अब हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र की अलग-अलग जरूरतें और समस्याएं हैं. जिन्हें ध्यान में रखते हुए दोनों ही निगम की महापौर ने अपने-अपने लक्ष्य निर्धारित किए हैं. ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि 2021 की शुरुआत हो चुकी है और अब सकारात्मक तरीके से निगम की आर्थिक स्थिति सही करने पर ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए वार्ड वाइज अधिकारी नियुक्त किए हैं और अब अवैध अतिक्रमण और निगम से भ्रष्टाचार को खत्म करने पर फोकस रहेगा.
वहीं हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि 2021 में चारदीवारी में महिला शौचालयों की कमी को दूर करते हुए महिला सुरक्षा पर ध्यान दिया जाएगा और कोरोना काल से उबरते हुए विकास कार्यों पर फोकस किया जाएगा. इसके साथ ही दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त 8 वर्षीय इशिता को भी मेयर ने गोद लेते हुए उसके इलाज और शिक्षा का भी संकल्प लिया.
पढ़ें- कार्यकारिणी पर 31 दिसंबर तक नहीं हो सका फैसला...डोटासरा को जनवरी में ही मिलेगी नई टीम
बहरहाल, शुक्रवार को साल के पहले दिन दोनों निगम की महापौर ने अपने-अपने लक्ष्य तो निर्धारित किए हैं. देखना होगा कि इन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भविष्य में उनके द्वारा किस तरह के कदम उठाए जाते हैं.