जयपुर. पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से परेशान है और लॉकडाउन के चलते आमजन अपने घरों में कैद है. वहीं, इसी बीच बेमौसम की बरसात ने भी किसानों को और अधिक परेशान कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पिछले 2 दिनों से प्रदेश के कई जिलों में हुई बेमौसम बरसात से किसानों के हुए फसल खराबे के आकलन के लिए विशेष गिरदावरी कराने की मांग की है.
पूनिया ने इस संबंध में ट्वीट कर प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को टैग किया है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए लिखा है कि इस बरसात से किसानों पर भारी मार पड़ी है और उनकी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में प्रदेश में तत्काल विशेष गिरदावरी कराकर एसडीआरएफ से मुआवजा घोषित किया जाना चाहिए.
-
कोरोना की मार के बाद देश और प्रदेश में किसानों को बारिश की भारी मार पड़ी है और फसलों को भारी नुकसान हुआ है;ऐसे में प्रदेश में तत्काल विशेष गिरदावरी करवाकर SDRF से मुआवजा घोषित किया जाए। @PMOIndia @AmitShah @gssjodhpur @arjunrammeghwal @ashokgehlot51 @SachinPilot
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) March 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोरोना की मार के बाद देश और प्रदेश में किसानों को बारिश की भारी मार पड़ी है और फसलों को भारी नुकसान हुआ है;ऐसे में प्रदेश में तत्काल विशेष गिरदावरी करवाकर SDRF से मुआवजा घोषित किया जाए। @PMOIndia @AmitShah @gssjodhpur @arjunrammeghwal @ashokgehlot51 @SachinPilot
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) March 27, 2020कोरोना की मार के बाद देश और प्रदेश में किसानों को बारिश की भारी मार पड़ी है और फसलों को भारी नुकसान हुआ है;ऐसे में प्रदेश में तत्काल विशेष गिरदावरी करवाकर SDRF से मुआवजा घोषित किया जाए। @PMOIndia @AmitShah @gssjodhpur @arjunrammeghwal @ashokgehlot51 @SachinPilot
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) March 27, 2020
पढे़ं- पश्चिमी विक्षोभ के चलते झुंझुनू में 15 दिनों से मौसम प्रभावित, किसानों के लिए संकट
गौरतलब है कि बुधवार और गुरुवार को प्रदेश में कई जगह बेमौसम बरसात हुई, जिससे किसानों की खड़ी फसल और काटकर खेतों में रखी गई फसलें खराब हो गई. जिससे किसानों को दोहरा नुकसान हुआ है.