जयपुर. NEET काउंसलिंग के तीसरे मॉपअप राउंड में सोमवार को दूसरे दिन भी हंगामा हुआ. जहां, पहले अभिभावक और स्टूडेंट्स ही इस काउंसलिंग का विरोध कर रहे थे. वहीं, अब मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट भी इसके विरोध में उतर आए हैं.
नीट काउंसलिंग में आए स्टूडेंट्स का कहना है कि मॉपअप राउंड की आड़ में काउंसिल में भ्रष्टाचार हो रहा है. अपने चहेतों को सीटें बांटी जा रही हैं. काउंसिल पर आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने कहा कि पहले तो आनन-फानन में तीसरे राउंड की काउंसिल जारी कर दी गई, जिन बच्चों ने पेमेंट बेस पर मेडिकल कॉलेज चुने थे. उन्हें मॉपअप राउंड से बाहर कर दिया गया. जो गलत है, उनका कहना था कि सभी बच्चों को इस राउंड में भाग लेने का अधिकार था. ताकि जो काबिल होगा उसे बेहतर कॉलेज मिल सके.
यह भी पढ़ेंः NEET के तीसरे राउंट की मॉपअप काउंसलिंग शुरू...छात्रों ने लगाया धांधली का आरोप
एसएमएस मेडिकल कॉलेज में आयोजित हो रही काउंसलिंग में अभिभावकों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने भी हंगामा किया. छात्रों ने कहा कि पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि जिसकी रैंक हाई है. उसे एसएमएस मेडिकल कॉलेज अलॉट कर दिया गया. जबकि कम रैंक वाले बच्चों को अन्य कॉलेजों में पेमेंट बेस पर सीटें अलॉट की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः NEET यूजी में एमबीसी को दिया 4 फीसदी अतिरिक्त आरक्षण क्यों ना कर दें रद्द : HC
वहीं, मेडिकल कॉलेज के छात्रों का कहना है कि उन्होंने पहली बार देखा है कि काउंसलिंग के दो राउंड हो जाने के बाद भी एसएमएस मेडिकल कॉलेज में 20 सीटें खाली रह गई हैं. ऐसे में तो यही माना जा सकता है कि अपने चहेतों को काउंसलिंग टीम इन सीटों को बांटेगी.
यह भी पढ़ेंः फीस बढ़ोतरी और NRI कोटे को लेकर सरकार के विरोध में उतरे मेडिकल छात्र
गौरतलब हो कि पिछले 2 दिन से लगातार काउंसलिंग में हंगामा हो रहा है. ऐसे में अब साफ तौर पर अभिभावकों ने कह दिया है कि या तो काउंसलिंग की प्रक्रिया दोबारा से शुरू की जाए या फिर मामले को वे लोग कोर्ट में लेकर जाएंगे.