जयपुर. चूरू के सरदारपुर थाने में चोरी के आरोपी की मौत और उसके भाभी के साथ सामूहिक दुष्कर्म व मारपीट के मामले पर तत्कालीन एसपी राजेंद्र कुमार को एपीओ किया गया था. उसके बाद से ही यह पद खाली चल रहा था. वहीं सोमवार को कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए आईपीएस तेजस्विनी गौतम को एसओजी से चूरू पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यभार संभालने के आदेश जारी किए हैं.
दरअसल, पिछले दिनों सरदारपुर थाने में घटना के बाद गहलोत सरकार ने सरदारपुर थाने के सभी स्टॉफ को सस्पेंड कर दिया था. साथ ही चूरू एसपी राजेंद्र कुमार को भी एपीओ किया गया था. मामले को लेकर सरकार के ऊपर भी और प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए थे. सामाजिक संगठनों ने भी सरकार सरकार की इस पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए थे. इसके बाद से सरकार के सामने बड़ी चुनौती थी की शेखावाटी में जिस तरीके से गैंगवार बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः गहलोत के जय श्रीराम बोलने पर कटारिया ने कहा- हमारी विचारधारा ने आखिरकार उन्हे मजबूर कर ही दिया
साथ ही महिलाओं के ऊपर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में चुरू जिले की जिम्मेदारी किस आईपीएस अधिकारी को दी जाए. लंबे समय के बाद सरकार ने अब तेजस्विनी गौतम पर भरोसा जताते हुए. उन्हें चुरू जिले की जिम्मेदारी दी है. गौतम 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' को लेकर भी सोशल कार्यक्रमों के जरिए सुर्खियों में रही हैं. रोड सेफ्टी हो या फिर बेटी बचाओ का संदेश इन मामलों को लेकर गौतम नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को जागरूक करती रही हैं.