जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज यानि की सोमवार को अनुदान मांगों पर चर्चा का दौर जारी रहेगा. सदन में पेयजल योजना सिंचाई और लघु सिंचाई व भूमि संरक्षण से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और उसका पारण किया जाएगा.
इससे पहले सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से विधानसभा की कार्रवाई शुरू होगी. प्रश्नकाल में विभिन्न विभागों के कई सवाल लगे हैं, जिनमें तारांकित और अतारांकित सवाल शामिल हैं. वहीं शून्य काल में विधायक अपने क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे उठाकर सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करेंगे.
यह भी पढ़ेंः व्हिप जारी होने के बावजूद कांग्रेसी विधायक सदन से नदारद, अविनाश पांडे ने मांगी रिपोर्ट
सदन में हाल ही में हुई कई जिलों में ओलावृष्टि का मामला भी उठ सकता है. विधायक प्रभावित किसानों को सरकार द्वारा उचित मुआवजा देने की मांग कर सकते हैं. वहीं धार्मिक स्थल खाटू श्याम जी के लक्खी मेले में भंडारे शुल्क में कलेक्टर की ओर से की गई बे हताशा वृद्धि को लेकर कुछ विधायक विरोध कर सकते हैं. ताकि सरकार इसे वापस ले.
वहीं सदन में कुछ विधायकों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लगाया है तो कुछ याचिका के जरिए सरकार का ध्यान अपने क्षेत्र की समस्याओं की ओर आकर्षित करेंगे.