जयपुर. गहलोत सरकार ने 7 आरएएस अफसरों के तबादले बीते दिनों कर दिए थे. ऐसे में एक बार फिर बड़े स्तर पर 22 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी गई है. कोरोना वायरस के बीच सरकार ने 2 दिन में यह दूसरी तबादला सूची जारी की है.
कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार किस अफसर को कहां लगाया गया है. इसकी सूची नीचे दी जा रही है, जो इस प्रकार से है...
- टीकमचंद बोहरा को मुख्य कार्यकारी जिला परिषद कोटा
- महावीर सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्रीगंगानगर
- रामरतन शंकरिया को जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट चूरू
- बलदेव प्रसाद शर्मा को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईसीजीएस और पदेन परियोजना अधिकारी मांडा जालौर
- वार सिंह को उपखंड अधिकारी पिंडवाड़ा सिरोही
- श्रवण सिंह को उपखंड अधिकारी पिडावा झालावाड़
- राजेश गोयल को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भरतपुर
- मंगलाराम पूनिया को उपखंड अधिकारी कोटडा और पदेन उप परियोजना अधिकारी कोटड़ा उदयपुर
- करतार सिंह को उपखंड अधिकारी दरियाबाद प्रतापगढ़
- सुनील पूनिया को उपखंड अधिकारी अकलेरा झालावाड़
- आकाश रंजन को उपखंड अधिकारी समरथपुरा धौलपुर
- अशोक कुमार त्यागी को उपखंड अधिकारी महुआ दौसा
- रवि विजय को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक इसीजीएस और पदेन परियोजना अधिकारी मांडा भरतपुर
- सुनील आर्य को उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास डूंगरपुर
- रवि शर्मा को उपखंड अधिकारी छोटी सरवन बांसवाड़ा
- रक्षा पारीक को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक इसीजीएस पदेन परियोजना अधिकारी नाडा धौलपुर
- रागिनी डामोर को उपखंड अधिकारी आनंदपुरी बांसवाड़ा
- एकता काबरा को सहायक कलेक्टर मुख्यालय कोटा
- प्रगति आसोपा को उपखंड अधिकारी संगरिया हनुमानगढ़
- सीमा शर्मा को सहायक कलेक्टर मुख्यालय भरतपुर
- अंजू वर्मा को सहायक कलेक्टर मुख्यालय अलवर
- मनीष कुमार को उपखंड अधिकारी साबला डूंगरपुर
यह भी पढ़ेंः हारेगा कोरोनाः सीएम ने वीसी के जरिए दिए 10 हजार वेंटिलेटर और टेस्ट किट के इंतजाम करने के निर्देश
इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.