जयपुर. विश्व महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में डर का माहौल बनाया हुआ है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देश में 21 दिन तक का लॉक डाउन किया गया है. राजस्थान का प्रसिद्ध त्योहार माना जाने वाला गणगौर पूजन को लेकर जयपुर पुलिस ने एक सुझाव जारी किया है. इसके लिए पुलिस ने गणगौर पूजन के लिए इनोवेटिव तरीका सुझाया है.
जयपुर पुलिस ने मोहल्ले की महिलाओं को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जोड़कर गणगौर पूजन करने का सुझाव दिया गया है. पुलिस ने छोटी काशी कहे जाने वाली गुलाबी नगरी की सभी महिलाओं से अपील है, कि 21 दिन के इंडिया लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए और धारा 144 के नियमों की पालना करते हुए शुक्रवार को गणगौर का त्योहार घर पर ही श्रद्धा के साथ मनाएं.
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने सभी महिलाओं से गुजारिश की है कि, कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखते हुए सभी महिलाएं वीडियो कॉलिंग के माध्यम से गणगौर पूजन करें और कथा सुने. केवल अपने घर में ही पूजन करें मोहल्ले या आसपास किसी दूसरे घर में जा कर पूजा करने से परहेज रखें. परिवार की सभी महिलाएं भी एक मीटर की दूरी बनाकर गणगौर के गीतों को एंजॉय करें. लेकिन ढोलक और हारमोनियम का प्रयोग न करते हुए केवल मोबाइल पर ऑनलाइन गणगौर गीतों का आनंद लेकर पूजा करें.
पढ़ें- COVID-19 UPDATE: प्रदेश में 38 मरीज कोरोना पॉजिटिव, 1939 लोगों के हुए टेस्ट
उन्होंने कहा कि जिस तरह करवा चौथ का व्रत वीडियो कॉलिंग या फोटो के जरिए भी खोला जा सकता है. वैसे ही गणगौर की पूजा भी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मोहल्ले की सभी महिलाओं को ऑनलाइन समूह बनाकर स्पेशल तरीके से की जा सकती है. सभी महिलाएं सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस गणगौर को सुरक्षित और यादगार बनाएं.