जयपुर. बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर भाजपा विधायकों की रणनीति भी तय हुई. इस दौरान विधायक अशोक लाहोटी द्वारा मुख्यमंत्री की तारीफ प्रकरण की गूंज भी सुनाई दी. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में श्रद्धांजलि के बाद सभी विधायकों को सख्त हिदायत दी गई कि वे सदन की बैठकों में पूरे समय उपस्थित रहें और उनकी गैर मौजूदगी की स्थिति में पहले वे पार्टी को सूचित करें.
बैठक के दौरान प्रदेश में हुई दलितों पर अत्याचार से जुड़ी घटनाओं को मजबूती से उठाने की भी रणनीति बनी. सांगली विधायक अशोक लाहोटी द्वारा मुख्यमंत्री की तारीफ से जुड़े प्रकरण की भी गूंज सुनाई दी. इस संबंध में खुद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अपनी नाराजगी जाहिर की और साफ तौर पर राहुल को निर्देश दिया कि वे भविष्य में अपने संबोधन के दौरान पार्टी की गाइड लाइन को ध्यान में रखें.
यह भी पढ़ेंः मोदी-ट्रंप का एलान, डिफेंस डील पर लगी मुहर, ट्रेड डील पर बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमति
वहीं दिल्ली में हुए हिंसा के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जब तक देश में शहीद रतनलाल जैसे सपूत हैं. तब तक देश में चल रही आंतरिक हिंसा भारत को छोड़ नहीं सकती. पूनिया ने आरोप लगाया कि देश में नागरिकता संशोधन कानून भारत की सर्वोच्च संस्था लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद लागू की गई है. लेकिन कांग्रेस और कम्यूनिस्ट पार्टी से जुड़े लोग अब इसको लेकर देश में ही आग लगाने और हिंसा फैलाने का काम कर रहे हैं.
पूनिया ने कहा जिस तरह अमरीकी राष्ट्रपति का देश में दौरा हुआ और उन्होंने इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बात कही. वह भारत और मोदी सरकार की रणनीति जीत ही है.