जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मंगलवार को बीजेपी ने जयपुर शहर में मंत्री का पुतला फूंका. सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रताप सिंह का पुतला दहन भी किया.
सुबह 11 बजे बीजेपी जयपुर शहर में कई जगह उनके पुतले फूंके और परिवहन मंत्री के इस्तीफे की मांग की. दूसरी ओर विधानसभा पहुंचे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा की ओर से अपना पुतला दहन किए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर ही ऐसी भी काम करती है. प्रताप सिंह ने कहा कि आज मुझे अच्छा लग रहा है कि भाजपा नेता मेरे पुतले जला रहे हैं, इससे यह बात तो साफ है कि भाजपा के नेताओं ने मुझे नेता मान लिया है.
यह भी पढ़ेंः प्रोटोकॉल को लेकर मंत्री धारीवाल की दो टूक, कहा- Protocol का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
खाचरियावास ने कहा कि मेरा जीवन कोरा कागज है. लेकिन भाजपा जो खुद भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबी हुई है. वह मेरे पुतले जला रही है, क्योंकि ऐसी भी सरकार के इशारे पर कार्रवाई करती है और हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की है. इसके बावजूद मुझे भाजपा ने नेता माना, इसके लिए उनका धन्यवाद.
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा का गुस्सा यह प्रदर्शन उनसे करवा रहा है. क्योंकि जयपुर में भाजपा का सफाया हो गया. उन्होंने पिछली बीजेपी सरकार में खान घोटाले सहित परिवहन और अन्य विभागों में हुए भ्रष्टाचार की भी याद भाजपा को दिलाई.