ETV Bharat / city

ग्राउंड रिपोर्ट: गुलाबी नगरी में खुले बाजार...लेकिन कोरोना के डर से ग्राहक गायब

author img

By

Published : May 21, 2020, 12:05 PM IST

Updated : May 21, 2020, 3:39 PM IST

कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते ठप पड़ी गतिविधियां एक बार फिर शुरू हुई हैं. जहां एक ओर सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी पहुंच रहे हैं तो वहीं परकोटे से बाहर के बाजारों में रौनक लौटी है. सरकार ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की इजाजत दी है. यही वजह है कि अब बाजारों में न सिर्फ ग्राहक बल्कि व्यापारी भी एहतियात बरत रहे हैं. यही नहीं जो सेनेटाइजर पहले महज मेडिकल स्टोर्स पर मिला करता था, अब जनरल स्टोर्स पर भी आम हो गया है.

open shops in jaipur  shops open in lockdown  government guidelines in lockdown  shop guidelines  etv bharat ground report  लॉकडाउन में ग्राउंड रिपोर्ट
लॉकडाउन में जयपुर से ग्राउंड रिपोर्ट

जयपुर. गुलाबी नगरी के बाजारों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि राजधानी में रेड जोन के कंटेनमेंट एरिया में ये निर्देश लागू नहीं होते. ऐसे में फिलहाल परकोटे के सभी बाजार और दुकानें बंद हैं, लेकिन परकोटे के बाहर भी जो बाजार खुल रहे हैं. वहां भी कस्टमर डरा सहमा सा पहुंच रहा है. यही नहीं खरीददारी में भी काफी बदलाव नजर आ रहे हैं.

सरकार के गाइडलाइन के बाद खुल रहीं दुकानें

ईटीवी भारत शहर के राजापार्क बाजार में पहुंचा, जहां पर सभी तरह के प्रतिष्ठान मौजूद हैं. यहां इलेक्ट्रिकल गुड्स, स्पोर्ट्स क्रोकरी यहां तक की गारमेंट्स की शॉप भी खुली हुई मिली. लेकिन इन दुकानों पर ग्राहक नजर नहीं आए. इस बाजार में भी महज जनरल और फूड स्टोर पर ही ग्राहक दिखे.

लॉकडाउन में जयपुर से ग्राउंड रिपोर्ट

यहां दुकानदारों ने बताया कि एहतियात के तौर पर दुकान के काउंटर के आगे भी तख्ते, पाइप और रस्सी बांधकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है. इसके अलावा दुकानों पर पहुंचने वाले कस्टमर्स के हाथ भी सेनेटाइज कराए जा रहे हैं.

open shops in jaipur  shops open in lockdown  government guidelines in lockdown  shop guidelines  etv bharat ground report  लॉकडाउन में ग्राउंड रिपोर्ट
व्यापारियों ने खोले प्रतिष्ठान

यह भी पढ़ेंः बालिका शिक्षा के लिए गहलोत सरकार ने दिए 42.78 करोड़, खातों में हो रहा Transferred

वहीं क्रॉकरी और मोबाइल स्टोर संचालकों ने बताया कि चूंकि ये आइटम सभी जांच परख कर लेते हैं. ऐसे में उनके हाथ सेनेटाइज कराने के बाद भी दूर से या फिर डमी सामग्री प्रदर्शित की जा रही है. वहीं इस बाजार में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानें भी खुलीं. दुकानदारों ने बताया कि दुकान में चेंजिंग रूम को बंद कर दिया गया है. वहीं कस्टमर से कपड़े छोटे-बड़े आने पर भी रिटर्न नहीं किए जा रहे और इसके लिए कस्टमर को पहले ही जानकारी भी दे दी जाती है.

open shops in jaipur  shops open in lockdown  government guidelines in lockdown  shop guidelines  etv bharat ground report  लॉकडाउन में ग्राउंड रिपोर्ट
सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुल रहीं दुकानें

खास बात ये है कि जो सेनेटाइजर अब तक महज मेडिकल स्टोर पर मिला करता था, वो अब जनरल स्टोर में भी बेचा जा रहा है. वहीं जो ग्राहक दुकानों पर पहुंच रहे हैं, वो भी एहतियात के तौर पर अपने साथ सेनेटाइजर और मुंह पर मास्क लगाकर ही पहुंच रहे हैं. कोविड- 19 से लड़ने के लिए यही सुरक्षा और एहतियात बरतने की आवश्यकता भी है.

open shops in jaipur  shops open in lockdown  government guidelines in lockdown  shop guidelines  etv bharat ground report  लॉकडाउन में ग्राउंड रिपोर्ट
जनरल शॉप्स पर भी मिल रहा सेनेटाइजर

जयपुर. गुलाबी नगरी के बाजारों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि राजधानी में रेड जोन के कंटेनमेंट एरिया में ये निर्देश लागू नहीं होते. ऐसे में फिलहाल परकोटे के सभी बाजार और दुकानें बंद हैं, लेकिन परकोटे के बाहर भी जो बाजार खुल रहे हैं. वहां भी कस्टमर डरा सहमा सा पहुंच रहा है. यही नहीं खरीददारी में भी काफी बदलाव नजर आ रहे हैं.

सरकार के गाइडलाइन के बाद खुल रहीं दुकानें

ईटीवी भारत शहर के राजापार्क बाजार में पहुंचा, जहां पर सभी तरह के प्रतिष्ठान मौजूद हैं. यहां इलेक्ट्रिकल गुड्स, स्पोर्ट्स क्रोकरी यहां तक की गारमेंट्स की शॉप भी खुली हुई मिली. लेकिन इन दुकानों पर ग्राहक नजर नहीं आए. इस बाजार में भी महज जनरल और फूड स्टोर पर ही ग्राहक दिखे.

लॉकडाउन में जयपुर से ग्राउंड रिपोर्ट

यहां दुकानदारों ने बताया कि एहतियात के तौर पर दुकान के काउंटर के आगे भी तख्ते, पाइप और रस्सी बांधकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है. इसके अलावा दुकानों पर पहुंचने वाले कस्टमर्स के हाथ भी सेनेटाइज कराए जा रहे हैं.

open shops in jaipur  shops open in lockdown  government guidelines in lockdown  shop guidelines  etv bharat ground report  लॉकडाउन में ग्राउंड रिपोर्ट
व्यापारियों ने खोले प्रतिष्ठान

यह भी पढ़ेंः बालिका शिक्षा के लिए गहलोत सरकार ने दिए 42.78 करोड़, खातों में हो रहा Transferred

वहीं क्रॉकरी और मोबाइल स्टोर संचालकों ने बताया कि चूंकि ये आइटम सभी जांच परख कर लेते हैं. ऐसे में उनके हाथ सेनेटाइज कराने के बाद भी दूर से या फिर डमी सामग्री प्रदर्शित की जा रही है. वहीं इस बाजार में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानें भी खुलीं. दुकानदारों ने बताया कि दुकान में चेंजिंग रूम को बंद कर दिया गया है. वहीं कस्टमर से कपड़े छोटे-बड़े आने पर भी रिटर्न नहीं किए जा रहे और इसके लिए कस्टमर को पहले ही जानकारी भी दे दी जाती है.

open shops in jaipur  shops open in lockdown  government guidelines in lockdown  shop guidelines  etv bharat ground report  लॉकडाउन में ग्राउंड रिपोर्ट
सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुल रहीं दुकानें

खास बात ये है कि जो सेनेटाइजर अब तक महज मेडिकल स्टोर पर मिला करता था, वो अब जनरल स्टोर में भी बेचा जा रहा है. वहीं जो ग्राहक दुकानों पर पहुंच रहे हैं, वो भी एहतियात के तौर पर अपने साथ सेनेटाइजर और मुंह पर मास्क लगाकर ही पहुंच रहे हैं. कोविड- 19 से लड़ने के लिए यही सुरक्षा और एहतियात बरतने की आवश्यकता भी है.

open shops in jaipur  shops open in lockdown  government guidelines in lockdown  shop guidelines  etv bharat ground report  लॉकडाउन में ग्राउंड रिपोर्ट
जनरल शॉप्स पर भी मिल रहा सेनेटाइजर
Last Updated : May 21, 2020, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.