जयपुर. गुलाबी नगरी के बाजारों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि राजधानी में रेड जोन के कंटेनमेंट एरिया में ये निर्देश लागू नहीं होते. ऐसे में फिलहाल परकोटे के सभी बाजार और दुकानें बंद हैं, लेकिन परकोटे के बाहर भी जो बाजार खुल रहे हैं. वहां भी कस्टमर डरा सहमा सा पहुंच रहा है. यही नहीं खरीददारी में भी काफी बदलाव नजर आ रहे हैं.
ईटीवी भारत शहर के राजापार्क बाजार में पहुंचा, जहां पर सभी तरह के प्रतिष्ठान मौजूद हैं. यहां इलेक्ट्रिकल गुड्स, स्पोर्ट्स क्रोकरी यहां तक की गारमेंट्स की शॉप भी खुली हुई मिली. लेकिन इन दुकानों पर ग्राहक नजर नहीं आए. इस बाजार में भी महज जनरल और फूड स्टोर पर ही ग्राहक दिखे.
यहां दुकानदारों ने बताया कि एहतियात के तौर पर दुकान के काउंटर के आगे भी तख्ते, पाइप और रस्सी बांधकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है. इसके अलावा दुकानों पर पहुंचने वाले कस्टमर्स के हाथ भी सेनेटाइज कराए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः बालिका शिक्षा के लिए गहलोत सरकार ने दिए 42.78 करोड़, खातों में हो रहा Transferred
वहीं क्रॉकरी और मोबाइल स्टोर संचालकों ने बताया कि चूंकि ये आइटम सभी जांच परख कर लेते हैं. ऐसे में उनके हाथ सेनेटाइज कराने के बाद भी दूर से या फिर डमी सामग्री प्रदर्शित की जा रही है. वहीं इस बाजार में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानें भी खुलीं. दुकानदारों ने बताया कि दुकान में चेंजिंग रूम को बंद कर दिया गया है. वहीं कस्टमर से कपड़े छोटे-बड़े आने पर भी रिटर्न नहीं किए जा रहे और इसके लिए कस्टमर को पहले ही जानकारी भी दे दी जाती है.
खास बात ये है कि जो सेनेटाइजर अब तक महज मेडिकल स्टोर पर मिला करता था, वो अब जनरल स्टोर में भी बेचा जा रहा है. वहीं जो ग्राहक दुकानों पर पहुंच रहे हैं, वो भी एहतियात के तौर पर अपने साथ सेनेटाइजर और मुंह पर मास्क लगाकर ही पहुंच रहे हैं. कोविड- 19 से लड़ने के लिए यही सुरक्षा और एहतियात बरतने की आवश्यकता भी है.