ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव के चौथे चरण से पहले प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 50 RAS अफसर इधर से उधर

पंचायत चुनाव के चौथे चरण से पहले गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ा बदलाव करते हुए 50 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सरकार ने 15 से अधिक एसडीएम और 5 से अधिक एडीएम भी बदल दिए हैं. तबादला सूची में जनप्रतिनिधियों की मांग का ध्यान रखा गया है.

major administrative reshuffle in state  jaipur news  fourth phase of panchayat elections
50 RAS अफसर इधर से उधर
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 10:11 PM IST

जयपुर. विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने सरकार से अफसरों की शिकायतें की थी. विधायकों का कहना था कि अफसर उनकी नहीं सुनते हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार भी करते हैं. इसके जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि किसी भी दल का विधायक को यदि अफसर सलीके से पेश नहीं आएंगे तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

50 RAS अफसर इधर से उधर

गहलोत ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की बड़े स्तर पर सर्जरी कर अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए हैं. सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना चाहती है. यदि इस काम में कोई अफसर ढिलाई बरतता है तो फिर उसको कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः टल सकता है निगम चुनाव, कोरोना के कहर का हवाला देकर हाईकोर्ट में गई सरकार

जानिए किस अफसर को कहां दी गई पोस्टिंग...

  • हरजी लाल अटल- सचिव राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल
  • रामजीवन मीणा द्वितीय- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद झालावाड़
  • सुनील शर्मा- संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग जयपुर
  • प्रेम सिंह चारण- अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव पंचायती राज जयपुर
  • भवानी सिंह पालावत- अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा विभाग जयपुर
  • पूनम प्रसाद- सचिव मदरसा बोर्ड जयपुर
  • जयनारायण मीणा- संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर
  • वृद्धि चंद्र गर्ग- अतिरिक्त आयुक्त टीएडी उदयपुर
  • राजेंद्र शेखर मक्कड़- शासन उप सचिव पीएचइडी
  • अनिल कुमार पालीवाल- अतिरिक्त निदेशक आईईसी कम परियोजना निदेशक एनएचएम जयपुर
  • निशा मीणा- अतिरिक्त निदेशक निशक्तजन जयपुर
  • राज नारायण शर्मा- रजिस्ट्रार डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर
  • घनश्याम लाल शर्मा- उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच जयपुर
  • अमानुल्लाह खान- एडीएम बूंदी
  • राकेश कुमार गुप्ता- एडीएम अलवर द्वितीय
  • दलवीर सिंह- उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जोधपुर
  • विशाल दवे- एडीएम अजमेर शहर
  • भवानी सिंह पवार- एडीएम सवाईमाधोपुर
  • अनुपम कायल- अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग जयपुर
  • कैलाश चंद- उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक हनुमानगढ़
  • संतोष करोल- ACO अलवर
  • अंबालाल मीणा- ACO उदयपुर
  • रेखा सामरिया- सदस्य राजस्थान वक्फ अधिकरण
  • अशोक कुमार मीणा- ADM सूरतगढ़
  • महावीर प्रसाद नायक- SDM किशनगंज
  • प्रभाती लाल जाट- ADM डीडवाना
  • परसराम मीणा- SDO शैपऊ
  • सुरेश कुमार बुनकर- निजी सचिव राज्यमंत्री भजन लाल जाटव
  • रणजीत सिंह- SDO पुष्कर
  • हरि सिंह- SDO रोहट
  • कैलाश चंद शर्मा द्वितीय- SDO मंडरायल
  • राजेश- SDO कनवास
  • राजेश मेवाड़ा- SDO रायपुर
  • कैलाश चंद मीणा- SDO राशमी चित्तौड़गढ़
  • देविका तोमर- ACO जयपुर
  • रविंद्र कुमार- SDO जायल नागौर
  • दिनेश राय सापेला- SDO बिलाड़ा जोधपुर
  • अकील अहमद खान- संपदा अधिकारी मुस्लिम वक्फ बोर्ड जयपुर
  • दीपांशु सांगवान- SDO बोली सवाईमाधोपुर
  • अभिषेक- SDO केशोरायपाटन बूंदी
  • निशा सहारण- उपसचिव UDH विभाग
  • निधि सिंह- SDO बुहाना झुंझुनू
  • सुरेश कुमार प्रथम- SDO रायसिंह नगर श्रीगंगानगर
  • मनीषा तिवारी- SDO भवानी मंडी झालावाड़
  • सुभाष यादव- SDO खंडेला
  • संघमित्रा बरडिया- उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच जयपुर
  • हरविंदर डी सिंह- SDO झालावाड़
  • भंवरलाल जनागल- उप उपायुक्त उपनिवेशन विभाग नाचना
  • रामनिवास मीणा- SDO नादौती
  • रामजस विश्नोई को SDO नागौर लगाया गया है

सीएम गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रत्येक महीने अफसरों का फीडबैक ले रहे हैं. गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कड़ा एक्शन लेते हुए आईएएस आईपीएस और आरएएस अफसरों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा था कि उनकी सरकार संवेदनशील और पारदर्शी प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है. जो अफसर सरकार की रीति और नीति में अपने आप को ढाल नहीं पाएगा, वह कार्रवाई के लिए तैयार रहे. राज्य सरकार ने लोक कल्याणकारी योजनाओं के डिलीवरी सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बड़े स्तर पर आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं.

जयपुर. विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने सरकार से अफसरों की शिकायतें की थी. विधायकों का कहना था कि अफसर उनकी नहीं सुनते हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार भी करते हैं. इसके जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि किसी भी दल का विधायक को यदि अफसर सलीके से पेश नहीं आएंगे तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

50 RAS अफसर इधर से उधर

गहलोत ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की बड़े स्तर पर सर्जरी कर अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए हैं. सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना चाहती है. यदि इस काम में कोई अफसर ढिलाई बरतता है तो फिर उसको कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः टल सकता है निगम चुनाव, कोरोना के कहर का हवाला देकर हाईकोर्ट में गई सरकार

जानिए किस अफसर को कहां दी गई पोस्टिंग...

  • हरजी लाल अटल- सचिव राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल
  • रामजीवन मीणा द्वितीय- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद झालावाड़
  • सुनील शर्मा- संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग जयपुर
  • प्रेम सिंह चारण- अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव पंचायती राज जयपुर
  • भवानी सिंह पालावत- अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा विभाग जयपुर
  • पूनम प्रसाद- सचिव मदरसा बोर्ड जयपुर
  • जयनारायण मीणा- संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर
  • वृद्धि चंद्र गर्ग- अतिरिक्त आयुक्त टीएडी उदयपुर
  • राजेंद्र शेखर मक्कड़- शासन उप सचिव पीएचइडी
  • अनिल कुमार पालीवाल- अतिरिक्त निदेशक आईईसी कम परियोजना निदेशक एनएचएम जयपुर
  • निशा मीणा- अतिरिक्त निदेशक निशक्तजन जयपुर
  • राज नारायण शर्मा- रजिस्ट्रार डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर
  • घनश्याम लाल शर्मा- उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच जयपुर
  • अमानुल्लाह खान- एडीएम बूंदी
  • राकेश कुमार गुप्ता- एडीएम अलवर द्वितीय
  • दलवीर सिंह- उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जोधपुर
  • विशाल दवे- एडीएम अजमेर शहर
  • भवानी सिंह पवार- एडीएम सवाईमाधोपुर
  • अनुपम कायल- अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग जयपुर
  • कैलाश चंद- उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक हनुमानगढ़
  • संतोष करोल- ACO अलवर
  • अंबालाल मीणा- ACO उदयपुर
  • रेखा सामरिया- सदस्य राजस्थान वक्फ अधिकरण
  • अशोक कुमार मीणा- ADM सूरतगढ़
  • महावीर प्रसाद नायक- SDM किशनगंज
  • प्रभाती लाल जाट- ADM डीडवाना
  • परसराम मीणा- SDO शैपऊ
  • सुरेश कुमार बुनकर- निजी सचिव राज्यमंत्री भजन लाल जाटव
  • रणजीत सिंह- SDO पुष्कर
  • हरि सिंह- SDO रोहट
  • कैलाश चंद शर्मा द्वितीय- SDO मंडरायल
  • राजेश- SDO कनवास
  • राजेश मेवाड़ा- SDO रायपुर
  • कैलाश चंद मीणा- SDO राशमी चित्तौड़गढ़
  • देविका तोमर- ACO जयपुर
  • रविंद्र कुमार- SDO जायल नागौर
  • दिनेश राय सापेला- SDO बिलाड़ा जोधपुर
  • अकील अहमद खान- संपदा अधिकारी मुस्लिम वक्फ बोर्ड जयपुर
  • दीपांशु सांगवान- SDO बोली सवाईमाधोपुर
  • अभिषेक- SDO केशोरायपाटन बूंदी
  • निशा सहारण- उपसचिव UDH विभाग
  • निधि सिंह- SDO बुहाना झुंझुनू
  • सुरेश कुमार प्रथम- SDO रायसिंह नगर श्रीगंगानगर
  • मनीषा तिवारी- SDO भवानी मंडी झालावाड़
  • सुभाष यादव- SDO खंडेला
  • संघमित्रा बरडिया- उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच जयपुर
  • हरविंदर डी सिंह- SDO झालावाड़
  • भंवरलाल जनागल- उप उपायुक्त उपनिवेशन विभाग नाचना
  • रामनिवास मीणा- SDO नादौती
  • रामजस विश्नोई को SDO नागौर लगाया गया है

सीएम गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रत्येक महीने अफसरों का फीडबैक ले रहे हैं. गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कड़ा एक्शन लेते हुए आईएएस आईपीएस और आरएएस अफसरों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा था कि उनकी सरकार संवेदनशील और पारदर्शी प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है. जो अफसर सरकार की रीति और नीति में अपने आप को ढाल नहीं पाएगा, वह कार्रवाई के लिए तैयार रहे. राज्य सरकार ने लोक कल्याणकारी योजनाओं के डिलीवरी सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बड़े स्तर पर आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.