जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने युवा मामले और खेल विभाग को लेकर कुल 68.79 करोड़ रुपए का बजट दिया है. हालांकि सीएम अशोक गहलोत ने खिलाड़ियों की प्राइस मनी में बढ़ोतरी की है. लेकिन सरकार को बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में भी अलग से बजट देना चाहिए था.
मामले को लेकर राजस्थान बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी ने कहा कि सरकार की ओर से पेश किया गया. बजट खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा है, जहां प्राइस मनी बजट के दौरान बढ़ाई गई है तो वहीं टीए-डीए में भी बढ़ोतरी की है. लेकिन प्रदेश में काफी स्थानों पर स्टेडियम तो बने हुए हैं. लेकिन उनमें अभी भी इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी कमी है.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश के करीब 8 लाख कर्मचारी सरकार से नाखुश, 24 से 28 फरवरी तक धरना
ऐसे में सरकार को बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर अलग से बजट देना चाहिए था. वहीं बजट में कहा गया कि अब साल 2022 में राज्य खेलों का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में खिलाड़ियों का कहना है हाल ही में आयोजित हुए राज्य खेलो से खिलाड़ियों में काफी उत्साह आया है. राज्य खेलों का आयोजन हर साल होना चाहिए.