जयपुर. दिल के एहसास को जुबां पर लाने का दिन वैलेंटाइन डे, जो 14 फरवरी को मनाया जाएगा. प्यार के इस पर्व को लेकर युवाओं में काफी उत्साह रहता है. पूरे हफ्ते भर तक चलने वाले इस प्यार के पर्व वैलेंटाइन डे पर लोग एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं. हर कोई प्यार के उत्सव को खास और यादगार बनाने के लिए अपने-अपने अंदाज में मनाते हैं.
वैलेंटाइन डे को लेकर गुलाबी नगरी के लोग प्यार के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. वैलेंटाइंस डे से दो दिन पहले गोपालपुरा बायपास स्थित होटल में एक निजी फाउंडेशन की ओर से प्यार का उत्सव मनाया गया. जहां काफी संख्या में शहर के कपल्स ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ेंः रोज डे के साथ शुरू हुआ प्रेमियों का उत्सव यानी वेलेंटाइन्स वीक
इस दौरान कपल्स ने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरते हुए एक बार फिर अपने प्यार का इजहार किया. साथ ही कपल्स ने दहेज प्रथा, अंतरजातीय विवाह और समाज की विभिन्न कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरुक किया. वहीं अपने प्यार के किस्सों को लोगों के बीच साझा किया.
कपल्स का कहना है कि प्यार एक एहसास है, जो आपके दिल को सुकून देता है. उन्होंने कहा कि प्यार में कोई जाति धर्म नहीं देखा जाता है और न ही प्यार कभी कोई जाति और धर्म देखकर होता है. इसके साथ ही प्यार पर कोई पहरा नहीं होना चाहिए और न ही कोई जाति और धर्म का बंधन. वहीं कपल्स ने बताया कि कई पहले के जमाने का प्यार पवित्र होता था, लेकिन आज सिर्फ दिखावा हो गया है.