ETV Bharat / city

दौसा में जारी किसानों का आंदोलन, सरकार ने 26 जुलाई को वार्ता के लिए बुलाया

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे के लिए दौसा में अवाप्त की जा रही भूमि के विरोध में किसानों आंदोलन जारी है. किसानों ने महा पंचायत के जरिए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. किसानों के आंदोलन को उग्र होता देख सरकार ने वार्ता के लिए किसान प्रतिनिधि मंडल को 26 जुलाई को बुलाया है. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता किसान प्रतिनिधि मंडल से उनकी मांगों पर चर्चा करेंगे.

दौसा में किसानों का आंदोलन
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 6:10 PM IST

दौसा. जमीन के बदले जमीन या फिर जमीन की बाजार कीमत की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. जिले में 80 गांव के किसान पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. किसानो ने महापंचायत के जरिए आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी. लेकिन किसान के बीच सरकार ने किसान प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया है.

दौसा में किसानों का आंदोलन

वहीं मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में किसान प्रतिनिधिमंडल के साथ में 26 जुलाई को सचिवालय में अहम बैठक होगी. इस बैठक में किसानों की मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी. किसान नेता हिम्मत सिंह के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल सरकार से वार्ता करने के लिए आएगा. सिंह ने कहा कि मुख्य सचिव के साथ होने वाली वार्ता के बाद ही आगामी आंदोलन की रणनीति की घोषणा की जाएगी. यदि किसानों की मांग के अनुसार बाजार दर पर भूमि अधिग्रहण से पीड़ित किसान परिवारों का पुनर्वास सहित अन्य मांग पूरी नहीं की तो किसानों को मजबूरन सड़कों पर उतरना होगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता संजय सिंह रावत के जरिए मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है. अगर मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे तो किसानों की मांगो से उन्हें अवगत कराएंगे. सिंह ने कहा कि मुख्य सचिव से वार्ता के बाद 30 जुलाई को भांडारेज बांध पर किसानों की महापंचायत होगी, जिसमे वार्ता के बाद कि रणनीति पर चर्चा होगी. बता दें कि पिछले दिनों किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता के सामने अपनी मांग रखी थी. गुप्ता ने किसानों को आश्वस्त किया था कि उनकी मांगों को लेकर वे सीएम, डिप्टी सीएम और मुख्य सचिव को अवगत कराएंगे.

दौसा. जमीन के बदले जमीन या फिर जमीन की बाजार कीमत की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. जिले में 80 गांव के किसान पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. किसानो ने महापंचायत के जरिए आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी. लेकिन किसान के बीच सरकार ने किसान प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया है.

दौसा में किसानों का आंदोलन

वहीं मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में किसान प्रतिनिधिमंडल के साथ में 26 जुलाई को सचिवालय में अहम बैठक होगी. इस बैठक में किसानों की मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी. किसान नेता हिम्मत सिंह के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल सरकार से वार्ता करने के लिए आएगा. सिंह ने कहा कि मुख्य सचिव के साथ होने वाली वार्ता के बाद ही आगामी आंदोलन की रणनीति की घोषणा की जाएगी. यदि किसानों की मांग के अनुसार बाजार दर पर भूमि अधिग्रहण से पीड़ित किसान परिवारों का पुनर्वास सहित अन्य मांग पूरी नहीं की तो किसानों को मजबूरन सड़कों पर उतरना होगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता संजय सिंह रावत के जरिए मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है. अगर मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे तो किसानों की मांगो से उन्हें अवगत कराएंगे. सिंह ने कहा कि मुख्य सचिव से वार्ता के बाद 30 जुलाई को भांडारेज बांध पर किसानों की महापंचायत होगी, जिसमे वार्ता के बाद कि रणनीति पर चर्चा होगी. बता दें कि पिछले दिनों किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता के सामने अपनी मांग रखी थी. गुप्ता ने किसानों को आश्वस्त किया था कि उनकी मांगों को लेकर वे सीएम, डिप्टी सीएम और मुख्य सचिव को अवगत कराएंगे.

Intro:
जयपुर

दौसा में चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच सरकार से 26 जुलाई को होगी वार्ता , मुख्यसचिव से किसान प्रतिनिधि मंडल की होगी वार्ता , दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के लिए की जारही भूमि अधिग्रहण के विरोध में चल रहा है आंदोलन

एंकर:- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के लिए दोसा में जिले में अवाप्त की जा रही भूमि के विरोध में किसानों आंदोलन जारी है , किसानों ने 22 जुलाई को महापंचायत जरिए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है , लेकिन किसानों के आंदोलन को उग्र होता देख सरकार ने वार्ता के किसान प्रतिनिधि मंडल को 26 जुलाई को बुलाया है , मुख्यसचिव डीबी गुप्ता किसान प्रतिनिधि मंडल से उनकी मांगों पर चर्चा करेंगे ।


Body:VO:- दौसा जिले में जमीन के बदले जमीन या फिर जमीन की बाजार कीमत की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है , दोसा जिले के 80 गांव के किसान पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं , किसनो ने 22 जुलाई को महापंचायत के जरिये आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी , लेकिन किसान के बीच सरकार ने किसान प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया है मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में किसान प्रतिनिधिमंडल के साथ में 26 जुलाई को सचिवालय में अहम बैठक होगी इस बैठक में किसानों की मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी किसान नेता हिम्मत सिंह के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल सरकार से वार्ता करने के लिए आएगा हिम्मत सिंह ने कहा कि मुख्य सचिव के साथ होने वाली वार्ता के बाद ही आगामी आंदोलन की रणनीति की घोषणा की जाएगी यदि किसानों की मांग के अनुसार बाजार दर पर भूमि अधिग्रहण से पीड़ित किसान परिवारों का पुनर्वास सहित अन्य मांग पूरी नहीं की तो किसानों को मजबूरन सड़कों पर उतरना होगा हिम्मत सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता संजय सिंह रावत के जरिए मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है अगर मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे तो किसानों की मांगो से उन्हें अवगत कराएंगे , हिम्मत सिंह ने कहा कि मुख्य सचिव से वार्ता के बाद 30 जुलाई को भांडारेज बंध पर किसानों की महापंचायत होगी , जिसमे वार्ता के बाद कि रणनीति पर चर्चा होगी । हम आप को बता दे कि पिछले दिनों किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता के सामने अपनी मांग रखी थी , वीनू गुप्ता ने किसानों को आश्वस्त किया था कि उनकी मांगों को लेकर वह मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को अवगत कराएंगे ।




Conclusion:VO:- किसानों के8 नाराजी है दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के लिए सरकार ने दौसा जिले के 80 गांव के किसानों की जमीन को अव्याप्त किया है लेकिन इसका जो मुआवजा दिया जा रहा है वह बहुत कम है किसानों को डीएलसी की दरों के आधार पर मुआवजा दिया जा रहा है जबकि प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले 2017 में 25 पर्सेंट डीएलसी की दरें है कम हुई थी ऐसे में किसानों को उनकी जमीन की बहुत कम कीमत मिल रही है , ऐसे में अब मुख्यसचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे और आंदोलन का गतिरोध खत्म होगा ।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.