जयपुर. आरएलपी संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल ने जहां इस मामले में ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. वहीं भाजपा नेता प्रदेश में पूर्व में हुई डेल्टा मेघवाल और नागौर के डांगावास में दलित उत्पीड़न जैसी घटनाओं को नेता भुला चुके हैं.
यही कारण है कि जब नागौर में दलित युवकों के साथ हुई मारपीट के मामले में भाजपा नेता जयपुर में मीडिया के समक्ष प्रदेश सरकार के खिलाफ जहर उगल रहे थे. तब उनसे इन दो पुराने मामलों को लेकर भी जानकारी मांगी गई थी. उस दौरान वे एक दूसरे की बगले झांकने लगे थे. भाजपा विधायक कालीचरण सराफ तो डेल्टा प्रकरण से जुड़े सवाल पर यह भी बोल उठे कि फिलहाल आप परिवहन विभाग में हुए घूसकांड के बारे में सवाल पूछिये.
यह भी पढ़ेंः नागौर के बाद बाड़मेर में युवक के साथ अमानवीय बर्ताव, मारपीट के बाद गुप्तांग में डाली रॉड
वहीं बाड़मेर में मुस्लिम युवक से हुई पिटाई के मामले में भी वे अनभिज्ञ दिखे. लेकिन उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ विधानसभा में सरकार को घेरा जाएगा. डेल्टा प्रकरण में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि अपराध अपराध होता है. इसे जातियों से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. डेल्टा प्रकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह घटनाक्रम हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हुआ और उसमें भी हमने पीड़िता को न्याय मिल सके, उसके लिए तमाम भरसक प्रयास किए.
-
#नागौर के बाद अब बाड़मेर ग्रामीण में संकीर्ण सामंती सोच के लोगो ने एक अल्पसंख्यक युवक के गुप्तागों में सरिया डाल दिया,मानवता तार तार हो रही है @ashokgehlot51 जी आखिर पुलिस के जिम्मेदारों पर कब कार्यवाही होगी ?@RLPINDIAorg pic.twitter.com/yaq89DA9lv
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#नागौर के बाद अब बाड़मेर ग्रामीण में संकीर्ण सामंती सोच के लोगो ने एक अल्पसंख्यक युवक के गुप्तागों में सरिया डाल दिया,मानवता तार तार हो रही है @ashokgehlot51 जी आखिर पुलिस के जिम्मेदारों पर कब कार्यवाही होगी ?@RLPINDIAorg pic.twitter.com/yaq89DA9lv
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 21, 2020#नागौर के बाद अब बाड़मेर ग्रामीण में संकीर्ण सामंती सोच के लोगो ने एक अल्पसंख्यक युवक के गुप्तागों में सरिया डाल दिया,मानवता तार तार हो रही है @ashokgehlot51 जी आखिर पुलिस के जिम्मेदारों पर कब कार्यवाही होगी ?@RLPINDIAorg pic.twitter.com/yaq89DA9lv
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 21, 2020
चतुर्वेदी के अनुसार नागौर में दलित युवकों के साथ इस प्रकार की घटना प्रदेश को शर्मसार करने वाली है. निश्चित तौर पर इस प्रकार की घटनाओं के लिए जिम्मेदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए.