ETV Bharat / city

illegal Liquor Seized in Jaipur: 75 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी, हरियाणा से तस्करी करके ले जा रहे थे गुजरात

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 8:22 PM IST

जयपुर पुलिस ने शराब से भरी एक कंटेनर पकड़ी है. जब्त शराब की कीमत 75 लाख रुपए बताई जा रही है. तस्कर हरियाणा से तस्करी कर शराब गुजरात ले जा रहे (75 lakh rupees liquor seized Jaipur) थे.

illegal Liquor Seized in Jaipur
illegal Liquor Seized in Jaipur

जयपुर. जयपुर पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर के बगरू इलाके में 75 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई है. अवैध शराब हरियाणा से तस्करी करके गुजरात ले जाई जा रही थी. पुलिस की टीम ने शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त कर लिया है.

एडीजी क्राइम रवि प्रकाश के मुताबिक सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने इस साल की पहली बड़ी कार्रवाई की है. बगरू थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से हरियाणा नंबर के एक ट्रक कंटेनर से अवैध अंग्रेजी शराब के 575 कार्टून बरामद करके एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है.

यह भी पढ़ें. wanted arrested in Jodhpur: सब इंस्पेक्टर के बेटे की फॉरच्यूनर चलाते मिला बदमाश, राजसमंद पुलिस पर फायर करने का है आरोपी

गिरफ्तार तस्कर सुखदेव जाट सीकर जिले में थाना बलारा क्षेत्र के बीजसर गांव का रहने वाला है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि शराब हरियाणा के चरखी दादरी निवासी नरेश फौजी से लाई गई है. अवैध शराब गुजरात के गांधीधाम शहर लेकर जाई जा रही थी. वह पहले भी कई बार इस तरह से अवैध शराब हरियाणा से गुजरात सप्लाई कर चुका है.

एडीजी के अनुसार गुरुवार रात सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने स्थानीय बगरू थाना पुलिस की टीम को साथ लेकर शुक्रवार को टोल प्लाजा पर हरियाणा नंबर के संदिग्ध ट्रक को रुकवाया. ट्रक चालक से कंटेनर में रखे सामान के बारे में पूछताछ की तो वह घबरा गया और हिचकिचाने लगा.

पुलिस टीम ने ट्रक कंटेनर को चेक किया तो उसमें हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांडों के 575 कार्टून मिले. अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त कर गिरफ्तार तस्कर सुखदेव जाट के विरुद्ध थाना बगरू जयपुर पश्चिम में आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

जयपुर. जयपुर पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर के बगरू इलाके में 75 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई है. अवैध शराब हरियाणा से तस्करी करके गुजरात ले जाई जा रही थी. पुलिस की टीम ने शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त कर लिया है.

एडीजी क्राइम रवि प्रकाश के मुताबिक सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने इस साल की पहली बड़ी कार्रवाई की है. बगरू थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से हरियाणा नंबर के एक ट्रक कंटेनर से अवैध अंग्रेजी शराब के 575 कार्टून बरामद करके एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है.

यह भी पढ़ें. wanted arrested in Jodhpur: सब इंस्पेक्टर के बेटे की फॉरच्यूनर चलाते मिला बदमाश, राजसमंद पुलिस पर फायर करने का है आरोपी

गिरफ्तार तस्कर सुखदेव जाट सीकर जिले में थाना बलारा क्षेत्र के बीजसर गांव का रहने वाला है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि शराब हरियाणा के चरखी दादरी निवासी नरेश फौजी से लाई गई है. अवैध शराब गुजरात के गांधीधाम शहर लेकर जाई जा रही थी. वह पहले भी कई बार इस तरह से अवैध शराब हरियाणा से गुजरात सप्लाई कर चुका है.

एडीजी के अनुसार गुरुवार रात सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने स्थानीय बगरू थाना पुलिस की टीम को साथ लेकर शुक्रवार को टोल प्लाजा पर हरियाणा नंबर के संदिग्ध ट्रक को रुकवाया. ट्रक चालक से कंटेनर में रखे सामान के बारे में पूछताछ की तो वह घबरा गया और हिचकिचाने लगा.

पुलिस टीम ने ट्रक कंटेनर को चेक किया तो उसमें हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांडों के 575 कार्टून मिले. अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त कर गिरफ्तार तस्कर सुखदेव जाट के विरुद्ध थाना बगरू जयपुर पश्चिम में आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.