जयपुर. गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाकर जेड प्लस सुरक्षा देने की बात जब से सामने आई है तब से कांग्रेस ने इस प्रस्ताव की खिलाफत करना शुरू कर दिया है. इसी मुद्दे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि जिस परिवार को कई आतंकी गुटों ने धमकी दे रखी है, उसकी एसपीजी सुरक्षा हटाई तो जनता मोदी सरकार को माफ नहीं करेगी.
शक्ति सिंह ने कहा कि मोतीलाल नेहरू और जवाहरलाल नेहरू ने कभी यह ख्वाब नहीं देखा था कि वह देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. यह परिवार उस समय भी इतना धनवान था कि सात पुश्तें बैठकर खा सकती थी. लेकिन गांधी परिवार ने अपना सारा धन देश की सेवा के लिए महात्मा गांधी जी के चरणों में समर्पित कर दिया.
पढ़ेंः 'पीएम किसान सम्मान योजना' में 31 मार्च तक आवेदन करने वाले 86 फीसदी किसानों को जारी हुई तीनों किस्त
इसी गांधी परिवार ने दो प्रधानमंत्री भी ऐसे दिए जिनकी आतंकियों ने हत्या कर दी और जितने भी बड़े आतंकी ग्रुप हैं उन सबकी धमकियां इस परिवार को मिली हुई हैं. ऐसे में अगर इस परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाई जाती है तो जनता मोदी सरकार को माफ नहीं करेगी.
दरअसल गांधी परिवार से एसपीजी की सुरक्षा वापस लेने का प्रस्ताव केंद्र सरकार की ओर से लिया गया है. जिसके बाद से देशभर में इस मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. और केंद्र सरकार के इस निर्णय का कांग्रेस पुरजोर तरीके से विरोध कर रही है.