जयपुर. सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोरने वाली आईएएस टीना डाबी एक बार फिर अपनी सोशल मीडिया की अपनी पोस्ट को लेकर चर्चाओं में है. मकर संक्रांति पर टीना डाबी ने पतंगबाजी की पोस्ट शेयर की है. वैसे टीना डाबी की हर पोस्ट को फैंस से लेकर यूजर्स तक काफी पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर टीना डाबी की पोस्ट्स काफी अलग होती हैं. इस बार टीना डाबी ने मकर संक्रांति पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो मकर संक्रांति पर पंतग उड़ाती दिख रही हैं.
मकर संक्रांति पर जहां पूरे देश में पतंगबाजी की धूम थी. वहीं इस मकर संक्रांति पर राजनितिक हस्तियों के साथ ब्यूरोक्रेट्स भी पतंगबाजी में पीछे नहीं रहे. सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोरने वाली आईएएस टीना डाबी इस बार मकर संक्रांति पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो मकर संक्रांति पर पंतग उड़ाती दिख रही हैं. बाद मस्ती भरे अंदाज में पतंग उड़ाती टीना डाबी काफी खुश नजर आ रही है. उन्होंने अपने वीडियो में अपने द्वारा उड़ाई पतंग की दूरी को दिखाने की कोशिश की. करीब 22 मिनट के इस वीडियों में टिना डाबी के साथ एक बुजुर्ग व्यक्ति भी दिख रहे हैं, जो उनके दादा हैं.
यह भी पढ़ें- भरतपुर शराब दुखांतिका मामला: 3 पुलिसकर्मी और जिला आबकारी अधिकारी समेत 13 कर्मचारी निलंबित, संभागीय आयुक्त करेंगे जांच
अपने दादा से सीखी पतंगबाजी
टीना डाबी ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. उन्होंने वीडियो में मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए पतंगबाजी सीखने की जानकारी दी. पोस्ट में लिखा 'उन्होंने मकर संक्रांति पर पतंगबाजी सीखी. उनके 81 साल के दादाजी ने उन्हें पतंग उड़ाना सिखाया.' पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट्स के जरिए मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. बड़ी संख्या में यूजर्स ने आईएएस टीना डाबी के जज्बे की तारीफ भी की. वो पोस्ट्स से लाइफ लेशन्स और खास मैसेज देती रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर एक्टिव है टीना डाबी
ऐसा नहीं है कि टीना डाबी ने पहली बार इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट की है. इसके पहले टीना डाबी ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर इंस्टाग्राम पोस्ट से युवाओं को मोटिवेट किया था. चर्चित आईएएस टीना डाबी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट्स से युवाओं को मोटिवेट करती रहती हैं. सिविल सर्विस एग्जाम 2015 की टॉपर टीना डाबी इन दिनों राजस्थान सरकार के वित्त विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी हैं.