ETV Bharat / city

सफलता, प्यार और तलाक : आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर का हुआ तलाक - divorce decree

भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) और उनके आईएएस पति अतहर आमिर (athar amir) के बीच तलाक (Divorce ) हो गया है. शहर की फैमिली कोर्ट क्रम-1 ने दोनों के विवाह विच्छेद की डिक्री जारी करने के आदेश दिए हैं. दोनों ने करीब छह माह पूर्व आपसी सहमति से तलाक मांगा था.

सफलता, प्यार और तलाक
सफलता, प्यार और तलाक
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 6:43 PM IST

जयपुर. मंगलवार को टीना डाबी की ओर से अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया की विवाह विच्छेद के लिए प्रार्थना पत्र पेश किए 6 माह से अधिक का समय हो गया है. ऐसे में विवाह विच्छेद के प्रार्थना को जल्दी निस्तारित किया जाए. ताकि दोनों पक्ष व्यवस्थित जीवन जी सकें.

इसे स्वीकार करते हुए अदालत ने विवाह विच्छेद की अर्जी की सुनवाई मंगलवार को ही तय की और आखिर में तलाक की डिक्री जारी करने के आदेश दिए. टीना डाबी और अतहर अहमद ने विशेष विवाह अधिनियम की धारा 28 के तहत दायर अर्जी में कहा कि वे लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं.

वे अब पारस्परिक सहमति से एक-दूसरे से अलग होना चाहते हैं. उनके विचार एक-दूसरे से नहीं मिलते हैं और अब उनका एक साथ में रहना भी संभव नहीं है. उनका आपस में कोई लेना-देना बाकी नहीं है. इसलिए उनके विवाह विच्छेद की संयुक्त अर्जी को मंजूर कर तलाक की डिक्री जारी की जाए.

पढ़ें- स्पेशलः ईगो की आग में जल रही रिश्तों की 'डोर', अदालत की दहलीज पर जुदा हो रहे रास्ते

रिलेशनशिप के बाद हुई थी शादी

आईएएस में टीना डाबी ने पहली रैंक और अतहर आमिर ने दूसरी रैंक हासिल की थी. वहीं प्रशिक्षण के दौरान दोनों में प्यार हो गया और करीब एक साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने वर्ष 2018 में विवाह कर लिया.

सोशल मीडिया पर किया था अनफॉलो, खान सरनेम भी हटाया

टीना के पति अतहर ने कुछ महीनों पहले टीना को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनफॉलो कर दिया था. इसके बाद टीना ने भी अपने पति अतहर को अपने ट्वीटर से अनफॉलो कर दिया था. इसके अलावा शादी के बाद अपने नाम के आगे खान सरनेम लिखने वाली टीना ने कुछ दिनों पहले खान सरनेम हटाने के साथ ही अपने इंस्टाग्राम बायो से कश्मीरी बहू शब्द भी हटा दिया था.

जयपुर. मंगलवार को टीना डाबी की ओर से अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया की विवाह विच्छेद के लिए प्रार्थना पत्र पेश किए 6 माह से अधिक का समय हो गया है. ऐसे में विवाह विच्छेद के प्रार्थना को जल्दी निस्तारित किया जाए. ताकि दोनों पक्ष व्यवस्थित जीवन जी सकें.

इसे स्वीकार करते हुए अदालत ने विवाह विच्छेद की अर्जी की सुनवाई मंगलवार को ही तय की और आखिर में तलाक की डिक्री जारी करने के आदेश दिए. टीना डाबी और अतहर अहमद ने विशेष विवाह अधिनियम की धारा 28 के तहत दायर अर्जी में कहा कि वे लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं.

वे अब पारस्परिक सहमति से एक-दूसरे से अलग होना चाहते हैं. उनके विचार एक-दूसरे से नहीं मिलते हैं और अब उनका एक साथ में रहना भी संभव नहीं है. उनका आपस में कोई लेना-देना बाकी नहीं है. इसलिए उनके विवाह विच्छेद की संयुक्त अर्जी को मंजूर कर तलाक की डिक्री जारी की जाए.

पढ़ें- स्पेशलः ईगो की आग में जल रही रिश्तों की 'डोर', अदालत की दहलीज पर जुदा हो रहे रास्ते

रिलेशनशिप के बाद हुई थी शादी

आईएएस में टीना डाबी ने पहली रैंक और अतहर आमिर ने दूसरी रैंक हासिल की थी. वहीं प्रशिक्षण के दौरान दोनों में प्यार हो गया और करीब एक साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने वर्ष 2018 में विवाह कर लिया.

सोशल मीडिया पर किया था अनफॉलो, खान सरनेम भी हटाया

टीना के पति अतहर ने कुछ महीनों पहले टीना को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनफॉलो कर दिया था. इसके बाद टीना ने भी अपने पति अतहर को अपने ट्वीटर से अनफॉलो कर दिया था. इसके अलावा शादी के बाद अपने नाम के आगे खान सरनेम लिखने वाली टीना ने कुछ दिनों पहले खान सरनेम हटाने के साथ ही अपने इंस्टाग्राम बायो से कश्मीरी बहू शब्द भी हटा दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.