जयपुर. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण खेलकूद नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली की ओर से जयपुर में चार दिवसीय अखिल भारतीय पब्लिक सेक्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी के एसएमएस स्टेडियम में प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन 11 फरवरी को सुबह 11 बजे किया जाएगा.
इस प्रतियोगिता में खासतौर पर वूमंस नंबर वन और बैडमिंटन जूनियर नेशनल चैंपियन आकर्षी कश्यप और जूनियर वर्ल्ड नं. 3 जूनियर नेशनल चैंपियन महरबा लुवांग जैसे टॉप खिलाड़ी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे. इसमें भारत सरकार के 13 सार्वजनिक उपक्रमों की पुरुष और महिला टीमें भाग ले रही है. टूर्नामेंट में टीम चैंपियनशिप, एकल युगल चैंपियनशिप और मिश्रित युगल चैंपियनशिप के मैच होंगे.
पढ़ें- झोलाछाप डॉक्टरों पर लगेगी लगाम, सरकार गंभीर : CM अशोक गहलोत
वहीं, इस साल अखिल भारतीय पब्लिक सेक्टर स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की ओर से बैडमिंटन चैंपियनशिप के आयोजन की जिम्मेदारी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंपी गई है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से जयपुर विमानपत्तन की ओर से अखिल भारतीय पब्लिक सेक्टर बैडमिंटन प्रतियोगिता चैंपियनशिप का आयोजन सवाई मानसिंह के इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है.
इस दौरान देशभर से आ रहे बैडमिंटन खिलाड़ियों के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबलों के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 14 फरवरी को किया जाएगा. इसके समापन समारोह में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण खेलकूद नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे.
पढ़ें- जयपुर: 31वें 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' के समापन समारोह का आयोजन
इस प्रतियोगिता में एयर इंडिया, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, बैंक ऑफ बड़ौदा, केंद्रीय भंडारण निगम, कोल इंडिया, स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, एफसीआई, एलआईसी, हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की टीमें भाग ले रही है. वहीं, इस मौके पर जेकेके की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता, जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर जेएस बलहारा और खेलकूद नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली के सचिव ज्ञान बतरा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.