जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को बजट भाषण के दौरान भारत माता की जय के नारे लगे और तीखी बहस भी हुई. यह तमाम घटनाक्रम भाजपा विधायक मदन दिलावर के बजट बहस में संबोधन के दौरान हुआ. दिलावर ने बजट बहस में शामिल होते हुए ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए प्रावधानों पर बोलते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. दिलावर ने कहा कि एक तरफ तो हम कहते हैं कि बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हैं, वहीं किसानों को आज भी खेती के लिए रात में बिजली दी जा रही है.
दिलावर ने प्रदेश सरकार को किसानों का दुश्मन बताया और यह भी कहा कि सरकार कहती थी कि 5 साल तक बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन अब यह सरकार बिजली के बिलों में लोगों को लूट रही है. इस बीच सदन में मौजूद ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने खड़े होकर कहा कि यह गलत तथ्य सदन में रख रहे हैं. हमारी सरकार ने कृषि की दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया, आज भी किसानों को 90 पैसे की दर से ही बिजली दी जा रही है.
पढ़ें : आबूरोड में उपखंड और सीओ ऑफिस खोलने की मांग...विधायक लोढ़ा बोले- नौकरशाही बनी बाधक
कल्ला ने यह भी कहा कि आज राजस्थान के 15 जिलों में किसानों को दिन में खेती के लिए बिजली उपलब्ध कराई जा रही है और आने वाले 2 सालों में संपूर्ण राजस्थान में किसानों को दिन में खेती के लिए बिजली मिलने लगेगी. इस पर मदन दिलावर ने कहा कि आप भारत माता की सौगंध खाकर कह दो कि बिल में किसी भी हेड में पैसा नहीं बढ़ाया गया. इस पर मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि हां मैं कह रहा हूं कि किसानों के बिजली की दरों में कोई इजाफा नहीं किया गया. 90 पैसे में ही उन्हें बिजली दी जा रही है. इस पर दिलावर ने कहा कि आप से बड़ा झूठा कोई नहीं. तब कल्ला ने कहा कि मैं भारत माता के लिए अपनी जान भी दे सकता हूं.
दिलावर ने इस दौरान पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बीडी कल्ला द्वारा चुनाव प्रचार की एक घटना का जिक्र किया. विधायक मदन दिलावर ने कहा कि अपने चुनाव प्रचार के दौरान जब एक कार्यकर्ता ने भारत माता की जय बोला तो आपने उसका हाथ पकड़ लिया. इस पर सदन में हंगामा हो गया और बीडी कल्ला ने सदन में खड़े होकर यह तक कह दिया कि भारत माता के लिए मैं अपनी जान दे सकता हूं और भारत माता की जय के कई बार नारे भी लगाए. इस बीच उनके समर्थन के लिए महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश खड़ी हो गईं और दिलावर पर बेवजह की बातें करने का आरोप लगाने लगीं. हंगामा बढ़ता देख आसन पर मौजूद सभापति जितेंद्र सिंह ने उन्हें शांत किया.