जयपुर. राजधानी में गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत माहंति ने कहा कि वे स्वागत-सम्मान की औपचारिकता में नहीं, बल्कि काम करने में विश्वास करते हैं.
मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत माहंति ने कहा कि उड़ीसा से बॉम्बे जाने और वहां से राजस्थान हाईकोर्ट आने के दौरान उन्होंने वकीलों और साथी न्यायाधीशों से विदाई तक नहीं ली. सीजे माहंति ने यह विचार राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित वकीलों के समक्ष रखे. उन्होंने वकीलों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी शिकायतों को दूर करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे. सीजे ने कहा कि वे अकेले निर्णय करने के बजाए साथी न्यायाधीशों की सहमति से हर निर्णय करेंगे.
पढ़ें- हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने चाय की थड़ी पर जाकर सुनी वकीलों की समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन
वहीं, समारोह में सीजे माहंति ने अध्यक्ष महेन्द्र शांडिल्य, उपाध्यक्ष सारिका चौधरी, महासचिव अंशुमान सक्सैना सहित पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई. इस मौके पर अध्यक्ष महेन्द्र शांडिल्य ने कहा कि हाईकोर्ट प्रशासन में सुधार की जरुरत है. मुख्य न्यायाधीश इसके सुधार के संबंध में विचार करें. नव-निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि न्यायाधीश नियुक्ति का काम बार एसोसिएशन का नहीं है. मुख्य न्यायाधीश देखें कि इस पद के योग्य वकील को ही नियुक्ति दी जानी चाहिए. समारोह के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश का सम्मान किया.