जयपुर. सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ ही फॉलोअर्स की बढ़ती संख्या एक महिला की मौत का कारण बन गई. हर वक्त मोबाइल में व्यस्त रहने के कारण हुए झगड़े से तंग आकर अपनी पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारे अयाज ने पूछताछ में कई राज उगले हैं. हत्यारे पति अयाज को राजधानी के आमेर थाना पुलिस ने सोमवार को पत्नी रेशमा की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
पुलिस पूछताछ में अयाज ने बताया कि 2 साल पहले उसकी शादी रेशमा से हुई थी और शादी के बाद से ही दोनों में अनबन रहने लगी. सोशल मीडिया पर ज्यादा व्यस्त रहने के कारण रेशमा से रोजाना अयाज की तकरार हुआ करती थी.
पढ़ें- Facebook पर बढ़ते फॉलोअर्स बनी मौत की वजह, चरित्र पर शक में पति ने कर दी निर्मम हत्या
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि अयाज ने पूछताछ में यह बात कबूली है कि 2 दिन पहले ही उसने अपनी पत्नी रेशमा की हत्या करने का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक उसने पहले रेशमा को शराब पिलाई और फिर सुनसान जगह ले जाकर उसका गला घोट हत्या की वारदात को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद शव की पहचान मिटाने के लिए एक बड़े पत्थर से चेहरे को कुचला गया.
अयाज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि केवल वह ही रेशमा पर शक नहीं किया करता था, बल्कि रेशमा भी अयाज पर शक किया करती थी. दोनों एक दूसरे के चरित्र पर संदेह किया करते थे, जिसके कारण अनेक बार तलाक तक भी बात पहुंची थी. चरित्र संदेह के कारण जब दोनों के बीच में तकरार ज्यादा होने लगी तो अयाज ने रेशमा को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया.