जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के संगठक कॉमर्स कॉलेज में छात्रों को लूटा जा रहा है. छात्रों से दो बार एनरोलमेंट और प्रेक्टिकल फीस लेकर यूनिवर्सिटी ने लाखों रुपए वसूली की है. इस मामले को लेकर छात्रों ने कॉमर्स कॉलेज के बाहर धरना दिया है और छह छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
वहीं छात्रों ने कहा कि जब तक यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रशासन उनको उनकी फीस नहीं लौटा देता, तब तक यह धरना और भूख हड़ताल जारी रहेगी. दरअसल, कॉमर्स कॉलेज में अध्यनरत सत्र 2019-20 के 1733 प्रवेशित छात्रों से यूनिवर्सिटी ने दो बार एनरोलमेंट और प्रैक्टिकल फीस की वसूल की है. इससे यूनिवर्सिटी के पास कुल 7,29,830 रुपए की राशि जमा हुई है.
जब कॉलेज प्रिंसिपल डॉ दिलीप सिंह से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्वीकार किया कि स्टूडेंट्स से दो बार एनरोलमेंट फीस वसूली गई है. साथ ही स्टूडेंट्स की हड़ताल भी जायज है. उन्होंने कहा कि फीस को लेकर यूनिवर्सिटी को पत्र भेज दिया गया है. जैसे ही यूनिवर्सिटी से कॉलेज प्रशासन के पास पैसा आता है, वैसे ही सभी स्टूडेंटस के खातों में जमा करवा दिया जाएगा.
पढ़ें: जयपुरः खान घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपियों की SLP खारिज
इसमें आरबीएसई और सीबीएसई स्टूडेंट्स से अलग अलग फीस ली गई है. जहां आरबीएसई स्टूडेंटस से 310 रुपए प्रति छात्र से लिए गए हैं. तो वहीं सीबीएसई स्टूडेंट्स से 610 रुपए लिए गए है. बीकॉम फर्स्ट ईयर में आरबीएसई के 680 स्टूडेंट हैं, तो सीबीएसई के 303. वहीं बीकॉम एसएफएस कोर्स में आरबीएसई के 260 स्टूडेंट्स हैं, तो सीबीएसई के 214. बीसीए फर्स्ट ईयर (एसएफएस) में आरबीएसई के 83 स्टूडेंट्स हैं, तो सीबीएसई के 83 और बीबीए फर्स्ट ईयर (एसएफएस) में आरबीएसई के 68 स्टूडेंट्स हैं, तो सीबीएसई के 83 स्टूडेंट्स कॉलेज में अध्यनरत है.