जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया हुआ है. इस लॉकडाउन में प्रदेश सरकार प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण और नहीं फैले. इस लॉकडाउन में सरकार की ओर से हर जरूरतमंद तक खाना भी पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में अब समाज सेवी संस्थाएं और अन्य समाजसेवी लोग जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं. ऐसी ही एक जगह दादी का फाटक बाईपास के पास है. जहां जय जगदम्बा नगर के लोग मिलकर जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं.
दादी का फाटक बाइपास पर जय जगदंबा नगर स्थित है और कॉलोनी के आसपास सैकड़ों ऐसे मजदूर है जिनके पास खाना नहीं पहुंच रहा. यह मजदूर लॉकडाउन के कारण काम नहीं कर पा रहे जिसके कारण इनके पास खाने का भी बंदोबस्त नहीं हो पा रहा. ऐसे में जय जगदंबा नगर के लोग मिलकर आस पास रहने वाले सैकड़ों मजदूरों को जब से सुबह और शाम को खाना खिला रहे हैं.
आरएसएस स्वयंसेवक गरीबों का भर रहे पेट...
आरएसएस स्वयंसेवक गरीब और बेसहारा लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. स्वयंसेवकों द्वारा हर आवश्यकता की पूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा हैं. पिछले 5 दिनों के सेवा कार्यो की जानकारी देते हुए संघ के महानगर प्रचार प्रमुख अशोक शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर महानगर के स्वयंसेवकों द्वारा प्रशासन के सहयोग में 108 एंबुलेंस सेवा में कॉल अटेंड करने के लिए 13 स्वयंसेवक कॉल सेंटर पर ड्यूटी कर रहे हैं. अक्षय पात्र में 15 स्वयंसेवक भोजन बनाने में सहयोग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग में डटा कांस्टेबल मिला Corona Positive, प्रदेश में पुलिसकर्मी के संक्रमित पाए जाने का पहला मामला
इसी कड़ी में झोटवाड़ा और महावीर नगर तोपखाना शाखा क्षेत्र मेंं श्रमिक और धुमुन्तु 400 परिवारों में सूखा राशन वितरित किया गया है. मुरलीपुरा इलाके में बाबा भोमिया आश्रम से प्रतिदिन 600 परिवारों में दोनों समय भोजन पहुंचाया जाता है. भोजन वितरण की व्यवस्था स्वयंसेवको द्वारा की जा रही है. बनीपार्क और गोपाल नगर में भी श्रमिकों को भोजन पैकेट बांटे जा रहे हैं.