जयपुर. पंचांग के अनुसार चंद्र ग्रहण आज लगने जा रहा है, जो साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण है. साल का पहला चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगने जा रहा है. आज वृश्चिक राशि में चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. मेष से मीन राशि तक चंद्र ग्रहण का प्रभाव रहेगा, इन लोगों को सेहत का ध्यान रखना होगा.
पढ़ें- Lunar Eclipse 2021 : नवसंवत्सर का पहला खग्रास चंदग्रहण, राजस्थान में रहेगा अदृश्य
ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण को प्रमुख घटना माना गया है. ऐसा माना जाता है कि इस खगोलीय घटना का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. बुधवार को लगने वाले ग्रहण को उपछाया चंद्र ग्रहण माना जा रहा है. चंद्र ग्रहण से इन राशियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
इन राशियों को देना होगा ध्यान
कर्क राशि: स्वास्थ्य का ध्यान रखें और ज्यादा तनाव की स्थिति से बचने का प्रयास करें. धन-धान्य में किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें.
कन्या राशि: माता-पिता को संतान की शिक्षा को लेकर चिंता सताएगी. अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें. कोरोना काल में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद जरूर करें.
मकर राशि: इस राशि के जातकों को मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है, जिस कारण निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है. धन का व्यय आय से अधिक न करें.
कुंभ राशि: स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. प्रेम जीवन में सुख का अनुभव करेंगे. प्रेमी के साथ समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा. इस समय सफलता प्राप्त करने लिए अधिक मेहनत करनी होगी. इस समय वाहन न चलाएं.
मीन राशि: परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेश ध्यान रखने की आवश्यकता है. वाद- विवाद से दूर रहें. कार्यों में सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
मेष राशि: आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. मन को शांत रखना होगा. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. कार्यों में सफलता मिल सकती है. वाहन ध्यान से चलाएं.
वृष राशि: धन- लाभ हो सकता है, लेकिन सोच- समझकर ही धन खर्च करें. पत्नी के साथ समय व्यतीत करें, नहीं तो दांपत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वाद- विवाद से दूर रहें.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को वाद- विवाद से दूर रहना होगा. शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं. मन को शांत रखने का प्रयास करें. मन को शांत रखने के लिए आप ध्यान कर सकते हैं.
सिंह राशि: धन- खर्च सोच- समझकर करें. इस समय धन हानि हो सकती है. परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ समय व्यतीत करें. कार्यों में सफलता मिलने के योग भी बन रहे हैं. मन को शांत रखें.
तुला राशि: धन- खर्च सोच- समझकर ही करें. इस समय धन हानि हो सकती है. इस समय लेन- देन न करें. प्रेम जीवन के लिए समय काफी अच्छा है. पत्नी के साथ समय व्यतीत करें. अपने और परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
वृश्चिक राशि: वाद-विवाद करने से बचना होगा. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. धन के अधिक खर्च से बचना होगा. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में शामिल होने का अवसर मिलेगा. मन को शांत रखें.
धनु राशि: स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. किसी भी बात को बोलने से पहले अच्छी तरह सोच- विचार कर लें. धन- हानि हो सकती है. किसी भी तरह के वाद- विवाद से दूर रहें.