ETV Bharat / city

जयपुर: आवासन मंडल ने 60 करोड़ की भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त - housing commissioner pawan arora

राजस्थान आवासन मंडल ने बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रताप नगर के सेक्टर 8 स्थित 5 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस जमीन का बाजार भाव 60 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. मंडल द्वारा जल्द ही इस जमीन का उपयोग किसी योजना में किया जाएगा.

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई  rajasthan housing board  jaipur news  जयपुर की खबर  action against encroachment  राजस्थान आवासन बोर्ड संशोधन विधेयक 2020  आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा  housing commissioner pawan arora
5 हजार वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 8:42 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन से पहले विधानसभा सत्र में राजस्थान आवासन बोर्ड संशोधन विधेयक 2020 ध्वनि मत से पारित हुआ. इस विधेयक के पारित होने से राजस्थान आवासन मंडल की शक्तियों में इजाफा हुआ. वहीं बुधवार को मंडल ने इन शक्तियों का प्रयोग भी किया.

5 हजार वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त

राजस्थान आवासन मंडल की साल 1989 में अवाप्त की गई जमीन पर भू माफियाओं द्वारा टीन शेड और बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा कर रखा था. मंडल द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इस निर्माण को ध्वस्त कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. 5 हजार वर्ग मीटर जमीन के बाजार भाव 60 करोड़ रुपए बताए जा रहे हैं.

इस संबंध में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि जल्द ही जमीन का आमजन के हित में कार्य योजना बनाकर निस्तारण किया जाएगा. इस कार्रवाई को प्रभावी ढंग से करने के लिए पुलिस आयुक्त को अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने का आग्रह किया गया था. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता और मंडल के अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः 19 जिलों के लिए 613.52 करोड़ रुपए की मंजूरी, एक लाख 35 हजार से ज्यादा घरों को मिलेगा जल कनेक्शन

बता दें कि राजस्थान आवासन बोर्ड अधिनियम 1970 खंडों 2 में धारा 51 खंड ख जोड़ी गई है. इससे मंडल को ये अधिकार मिल गया कि वो अपनी संपत्ति से खुद अतिक्रमण हटा सकेगा. बोर्ड की योजनाओं में भूमि अधिग्रहण के बाद मूलभूत संरचनाओं और आवासों का निर्माण करने से लेकर आमजन को आवंटित करने में समय लगता है. इस अवधि में कई बार अतिक्रमियों द्वारा संपत्ति पर अवैध कब्जा या अतिक्रमण कर लिया जाता था. लेकिन इनको हटाने की शक्तियां आवासन बोर्ड अधिनियम में नहीं थी.

जयपुर. लॉकडाउन से पहले विधानसभा सत्र में राजस्थान आवासन बोर्ड संशोधन विधेयक 2020 ध्वनि मत से पारित हुआ. इस विधेयक के पारित होने से राजस्थान आवासन मंडल की शक्तियों में इजाफा हुआ. वहीं बुधवार को मंडल ने इन शक्तियों का प्रयोग भी किया.

5 हजार वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त

राजस्थान आवासन मंडल की साल 1989 में अवाप्त की गई जमीन पर भू माफियाओं द्वारा टीन शेड और बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा कर रखा था. मंडल द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इस निर्माण को ध्वस्त कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. 5 हजार वर्ग मीटर जमीन के बाजार भाव 60 करोड़ रुपए बताए जा रहे हैं.

इस संबंध में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि जल्द ही जमीन का आमजन के हित में कार्य योजना बनाकर निस्तारण किया जाएगा. इस कार्रवाई को प्रभावी ढंग से करने के लिए पुलिस आयुक्त को अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने का आग्रह किया गया था. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता और मंडल के अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः 19 जिलों के लिए 613.52 करोड़ रुपए की मंजूरी, एक लाख 35 हजार से ज्यादा घरों को मिलेगा जल कनेक्शन

बता दें कि राजस्थान आवासन बोर्ड अधिनियम 1970 खंडों 2 में धारा 51 खंड ख जोड़ी गई है. इससे मंडल को ये अधिकार मिल गया कि वो अपनी संपत्ति से खुद अतिक्रमण हटा सकेगा. बोर्ड की योजनाओं में भूमि अधिग्रहण के बाद मूलभूत संरचनाओं और आवासों का निर्माण करने से लेकर आमजन को आवंटित करने में समय लगता है. इस अवधि में कई बार अतिक्रमियों द्वारा संपत्ति पर अवैध कब्जा या अतिक्रमण कर लिया जाता था. लेकिन इनको हटाने की शक्तियां आवासन बोर्ड अधिनियम में नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.