जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच राजस्थान विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा कल से शुरू होने जा रही है. परीक्षा से 1 दिन पहले राजस्थान विश्वविद्यालय और संगठन कॉलेजों के हॉस्टल गुरुवार से खोल दिए गए हैं. जिसमें अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को ही अनिवार्य किया गया है.
वहीं, छात्रावास खोलने को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए छात्रावास में विशेष व्यवस्था की गई है. साथ ही हॉस्टल वार्डन को निर्देश दिए गए हैं कि छात्रावासों में किसी भी तरह की अव्यवस्थाएं नहीं हो. छात्रावास को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही शपथ पत्र के साथ विद्यार्थियों को प्रवेश दें. इसी के साथ ही यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल की चीफ वार्डन डॉ. मधु जैन ने बताया कि छात्रावासों में उन्हीं विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है.
पढ़ें: अजमेर: NSUI कार्यक्रताओं ने मनाया बेरोजगार दिवस
साथ ही परिजनों के हस्ताक्षर युक्त एक शपथ पत्र भरना भी अनिवार्य किया गया है, जिसमें विद्यार्थियों को पूरी जानकारी देनी होगी. छात्रावासों में सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसको लेकर गुरुवार को पूरे छात्रावास में सैनिटाइजेशन किया गया है.
RTO कार्यालयों में फिटनेस सेंटर खुलने का इंतजार, मंत्री काफी पहले कर चुके हैं घोषणा...
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के आरटीओ ऑफिस में फिटनेस सेंटरों के दावे लगातार फेल होते नजर आ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि परिवहन विभाग के द्वारा फिटनेस सेंटरों को निजी हाथों में सौंपने का विरोध लगातार जारी है. इसी बीच परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के द्वारा भी कई बार मीडिया में बयान दिया गया है, लेकिन अब परिवहन मंत्री के दावे हवा होते नजर आ रहे हैं.