जयपुर. राजधानी जयपुर के चाकसू में शनिवार को भीषण सड़क हादसा (Chaksu Road Accident) हुआ. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. ये सभी परीक्षार्थी बारां से सीकर रीट की परीक्षा (REET 2021) देने जा रहे थे. यह घटना NH -12 निमिडिया मोड़ की है. बता दें, वैन में 11 लोग सवार थे.
जानकारी के अनुसार चाकसू के NH12 पर निमोडिया कट के पास यह सड़क हादसा हुआ. एक ईको वैन बेकाबू होकर ट्रेलर में जा घुसी. हादसे मे वैन सवार चालक सहित 6 परीक्षार्थियों की मौत हो गई. वहीं, घटना में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायल 5 परीक्षार्थियों का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार जारी है. एक परीक्षार्थी की हालत गंभीर बनी हुई है.
चाकसू थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि वाहन चालक और एक परीक्षार्थी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिनका शव चाकसू मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, 4 परीक्षार्थियों की महात्मा गांधी अस्पताल, जयपुर में मौत हो गई. इन चारों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी है.
घटना की सूचना के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. सभी परीक्षार्थी बारां जिले के आसपास के बताए जा रहे हैं. ये सभी बारां से सीकर REET परीक्षा देने के लिए रवाना हुए थे. वहीं, चाकसू पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाने ले आई है और घटना की जांच शुरू कर दी है.
इनकी हुई मौत
विष्णु नागर (26) पुत्र हरिवल्लभ नागर निवारी बारां, तेजराज उर्फ राजेंद्र मेघवाल पुत्र रघुनाथ निवासी बारां, सत्यनारायण पुत्र छोटूलाल निवासी बारां, वेदप्रकाश पुत्र बृजमोहन निवासी हनुमंतखेर, सुरेश पुत्र रामगोपानल निवारी बारां और दिलीप महता पुत्र भूपेंद्र महता निवासी बारां की मौत हो गई है,
ये हैं घायल...
हादसे में 5 परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इनकी पहचान नरेंद्र (27) पुत्र रामकरण निवासी बारां, अनिल (31) पुत्र जानकी लाल निवासी बारां, भगवान नागर, हेमराज बैरवा और जोरावर सिंह पुत्र रामप्रताप निवासी सीकर के रूप में हुई है.
छात्रों की मौत पर पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने सवाल उठाए
बारां. रीट की परीक्षा देने जा रहे छात्रों की चाकसू नेशनल हाईवे-12 बायपास पर दुर्घटना में मौत के मामले पर पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए परीक्षार्थियों के सेंटर जिलों से बाहर दिये हैं. जिसका खामियाजा 6 छात्रों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा. उन्होंने सरकार से मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपये और घायलों को 2 लाख रूपये देने की मांग की है.