जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में शनिवार देर रात आए दो बदमाशों ने मुख्यमंत्री के सलाहकार दूदू विधायक बाबूलाल नागर के घर के बाहर पहुंचकर जमकर (CM Advisor Babulal Nagar Threatened) हंगामा किया. बदमाश धमकी देते हुए बाबूलाल नागर को बाहर बुलाने लगे. आवास पर तैनात पुलिस जवान जब गेट पर पहुंचा तो बदमाशों ने उसे भी धमकी देते हुए बाबूलाल नागर को बाहर भेजने की बात की.
हंगामा होता देख कॉलोनी में रहने वाले लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए. इस दौरान बाबूलाल नागर के आवास पर तैनात संतरी ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. मुहाना थाना पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाकों में नाकाबंदी (CM Advisor Babulal Nagar Threatened ) की है. लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग हाथ नही लगा है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बाबूलाल नागर के आवास पर तैनात ड्यूटी पुलिसकर्मी सुरेंद्र कुमार ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें. उदयपुर में दो लोगों को मिली जान से मारने की धमकी...पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश करने के लिए सीसीटीवी की फुटेजों को खंगाला जा रहा है. आरोपियों की गाड़ी के नंबर भी पुलिस के हाथ लगे हैं, इन्हीं नंबरों के आधार बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. लग्जरी कार में सवार दोनों बदमाश शराब के नशे में बताए जा रहे हैं, जिनको आईडेंटिफाई करने का प्रयास जारी है.