ETV Bharat / city

विधानसभा में उठा हनीट्रैप का मामला, मंत्री धारीवाल ने दिया ये जवाब - जयपुर न्यूज

राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने हनी ट्रैप से जुड़ा सवाल लगाया. जिसके जवाब में मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि प्रदेश में हनीट्रैप के मामलों में गिरावट आई है. उन्होंने कहा अब तक प्रदेश में हनीट्रैप के 30 प्रकरण सामने आए, जिनमें से 21 में चालान पेश किया गया. जबकि एक प्रकरण में FIR लगा दी गई है.

विधानसभा में उठा हनीट्रैप का मामला,  The issue of honeytrap in the assembly
विधानसभा में उठा हनीट्रैप का मामला
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 2:58 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को हनी ट्रैप से जुड़े मामले की गूंज सुनाई दी. प्रश्नकाल में भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने इससे जुड़ा सवाल लगाया. जिसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि प्रदेश में हनीट्रैप के मामलों में गिरावट आई है.

विधानसभा में उठा हनीट्रैप का मामला

धारीवाल ने यह भी कहा कि दिसंबर 2018 से जनवरी 2020 तक प्रदेश में हनीट्रैप के 30 प्रकरण सामने आए, जिनमें से 21 में चालान पेश किया गया. जबकि, एक प्रकरण में FIR लगा दी गई है. धारीवाल ने बताया कि इन मामलों में कुल 95 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

मंत्री ने कहा जयपुर कमिश्नरेट की बात की जाए तो पिछले 2 साल में कुल 9 प्रकरण दर्ज हुए, इसमें 7 प्रकरणों पर अनुसंधान जारी है. जबकि एक प्रकरण में FIR और 6 प्रकरण में 19 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री ने यह भी कहा कि SOG ने कुल 18 संगठित अपराध चिन्हित कर रखे हैं. इसमें हनीट्रैप के मामले में लगातार कमी आ रही है.

पढ़ें- राजस्थान की बालू मिट्टी से बनाया दुनिया का सबसे सॉलिड ल्यूब्रिकेंट, जोधपुर IIT के वैज्ञानिकों को 10 साल बाद मिली सफलता

उनके अनुसार इन मामलों की कमी के पीछे सरकारी प्रयास है. धारीवाल ने कहा कि लगातार सीएलजी की बैठक और जागरूकता अभियान चलाए गए. इसके अलावा हर थाने में संबंधित बीट अधिकारी को यह जानकारी दी गई कि वे अपने क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखें और संदिग्ध महिलाओं को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई भी करें.

हालांकि इस दौरान पूरक सवाल करते हुए विधायक कालीचरण सराफ ने सदन में पूछा कि क्या सरकार इस प्रकार के प्रकरणों में पीड़ित हो रहे लोगों को न्याय देने के लिए कोई ठोस और सख्त कानून बनाने का विचार रखती है, लेकिन इसका जवाब नहीं आ पाया.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को हनी ट्रैप से जुड़े मामले की गूंज सुनाई दी. प्रश्नकाल में भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने इससे जुड़ा सवाल लगाया. जिसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि प्रदेश में हनीट्रैप के मामलों में गिरावट आई है.

विधानसभा में उठा हनीट्रैप का मामला

धारीवाल ने यह भी कहा कि दिसंबर 2018 से जनवरी 2020 तक प्रदेश में हनीट्रैप के 30 प्रकरण सामने आए, जिनमें से 21 में चालान पेश किया गया. जबकि, एक प्रकरण में FIR लगा दी गई है. धारीवाल ने बताया कि इन मामलों में कुल 95 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

मंत्री ने कहा जयपुर कमिश्नरेट की बात की जाए तो पिछले 2 साल में कुल 9 प्रकरण दर्ज हुए, इसमें 7 प्रकरणों पर अनुसंधान जारी है. जबकि एक प्रकरण में FIR और 6 प्रकरण में 19 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री ने यह भी कहा कि SOG ने कुल 18 संगठित अपराध चिन्हित कर रखे हैं. इसमें हनीट्रैप के मामले में लगातार कमी आ रही है.

पढ़ें- राजस्थान की बालू मिट्टी से बनाया दुनिया का सबसे सॉलिड ल्यूब्रिकेंट, जोधपुर IIT के वैज्ञानिकों को 10 साल बाद मिली सफलता

उनके अनुसार इन मामलों की कमी के पीछे सरकारी प्रयास है. धारीवाल ने कहा कि लगातार सीएलजी की बैठक और जागरूकता अभियान चलाए गए. इसके अलावा हर थाने में संबंधित बीट अधिकारी को यह जानकारी दी गई कि वे अपने क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखें और संदिग्ध महिलाओं को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई भी करें.

हालांकि इस दौरान पूरक सवाल करते हुए विधायक कालीचरण सराफ ने सदन में पूछा कि क्या सरकार इस प्रकार के प्रकरणों में पीड़ित हो रहे लोगों को न्याय देने के लिए कोई ठोस और सख्त कानून बनाने का विचार रखती है, लेकिन इसका जवाब नहीं आ पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.