जयपुर. लॉकडाउन के कारण स्थगित चल रही होमगार्ड भर्ती की नामांकन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है. होमगार्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया 10 जून से शुरू की जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थी 9 जुलाई रात 12 बजे तक आवेदन पत्र भर सकेंगे.
होमगार्ड विभाग ने आवेदकों से अपील की है कि, अंतिम दिनांक का इंतजार किए बिना समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन करें. नामांकन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं कक्षा उत्तरीय होनी चाहिए. राजस्थान गृह रक्षा नियम 1962 के अनुसार आवेदक की उम्र 1 अप्रैल 2020 को 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदक संबंधित जिले का मूल निवासी होकर भर्ती केंद्र से संबंधित नगर निगम, नगर परिषद , नगरपालिका या तहसील में पिछले 3 सालों से लगातार निवास करने वाला होना चाहिए. यानी जिस जगह से अभ्यर्थी को आवेदन करना है, वो उस जगह पर 3 सालों से लगातार रह रहा हो.
पढ़ेंः Special: शिक्षा नगरी में जल्द शुरू होंगी क्लासेस, कोचिंग संस्थानों ने खुद बनाई गाइडलाइन
डीजी होमगार्ड राजस्थान राजीव दासोत ने बताया कि, नामांकन के समस्त चरणों, पंजीकरण एवं प्रमाण पत्रों की जांच, शारीरिक माप तोल परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा और विशेष योग्यता का विवरण विभागीय वेबसाइट पर देखा जा सकता है. नामांकन प्रक्रिया में राज्य सरकार के नियमानुसार विभिन्न वर्गों को आरक्षण लागू रहेगा. समस्त अभ्यर्थियों को सलाह है कि, वो आवेदन पत्र भरने से पहले विभागीय विज्ञप्ति का भली-भांति अध्ययन कर ले.
बता दें कि, होमगार्ड के विभिन्न जिला प्रशिक्षण केंद्रों और सीमा गृह रक्षा दल की बटालियनों की विभिन्न कंपनियों में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 25 सौ रिक्त पदों पर नामांकन के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए थे. साथ ही 4 मार्च से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी. लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित करना पड़ा था.