जयपुर. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चारदीवारी क्षेत्र के निवासियों के लिए दैनिक जरूरत के किराना सामान की आपूर्ति की विशेष व्यवस्था की गई है. जिला कलक्टर डाॅ.जोगाराम ने बताया कि परकोटा क्षेत्र में 113 दुकानदार किराना सामान की होम डिलीवरी के लिए अपनी सेवाएं देंगे.
इसके लिए विशेष पंपलेट तैयार कर इन दुकानदारों के नाम सार्वजनिक कर दिए गए हैं. इसमें प्रकाशित सूची के अनुसार क्षेत्र के निवासी अपने क्षेत्र के दुकानदार को मोबाइल से संपर्क कर अपने सामान घर पर मंगवा सकते हैं. उपभोक्ता के काॅल पर दुकानदार द्वारा सामान उपभोक्ता के घर पर पहुंचा दिया जाएगा. सामान प्राप्त करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. किसी भी परिस्थिति में दुकानदार द्वारा दुकान पर सामान की बिक्री नहीं की जाएगी. ऐसा करते हुए पाए जाने पर दुकान की अनुमति निरस्त कर दी जाएगी.
पंपलेट में परकोटे के लगभग सभी बाजारों में स्थित दुकानों का शामिल किया गया है. इसमें दुकान का नाम, पता और मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं. रामगंज बाजार की दुकानों को अधिक संख्या में शामिल किया गया है. कोई भी व्यक्ति अपने घर के पास स्थित या अन्य दुकान पर फोन कर ऑर्डर बुक करा सकता है और सामान मंगवा सकता है.
बता दें कि लॉकडाउन होने के बाद परकोटा क्षेत्र के निवासियों को सामान के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से सामान आपूर्ति की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वो कम थी. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 113 दुकानों को चिन्हित किया है, जहां से परकोटा क्षेत्र के निवासी सामान अपने घरों में मंगवा सकते हैं.