जयपुर. विश्वकर्मा थाना इलाके में शुक्रवार की रात फायरिंग कर कार लूटने वाले हरमाडा थाने के हिस्ट्रीशीटर शंकर गुर्जर को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया. वहीं आरोपी के तीन अन्य साथी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हार्डकोर क्रिमिनल शंकर गुर्जर को गिरफ्तार किया है. मुखबिर ने आरोपी के इलाके में आने की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- बहरोड़ लॉकअप कांड में बड़ी कार्रवाई, थानाधिकारी सुगन सिंह निलंबित...69 लाइन हाजिर
थानाधिकारी नंदलाल ने बताया कि मुखबिर के जरीए हिस्ट्रीशीटर शंकर गुर्जर के न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में आने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस एक स्पेशल टीम का गठन कर सर्च अभियान चलाया और हिस्ट्रीशीटर शंकर गुर्जर को पकड लिया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार की रात को हरमाड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर शंकर गुर्जर ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार खराब हो जाने पर विश्वकर्मा थाना इलाके के बदमाश उज्जवल के घर जाकर उसकी कार मांगी थी. जब उज्जवल ने कार देने से मना कर दिया तो शंकर गुर्जर ने उस पर फायरिंग कर उसकी कार लूटी और फिर मौके से अपने साथियों के साथ भाग निकला. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में गिरफ्त में आए आरोपी शंकर गुर्जर से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है और साथ ही शंकर के फरार चल रहे अन्य साथियों की तलाश जारी है.