ETV Bharat / city

गाड़ी खड़ी करने के विवाद के चलते हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग की रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग

जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में बुधवार देर रात एक रेस्टारेंट के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों संग फायरिंग कर दी. गुरुवार सुबह रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने फायरिंग के आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया. उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

History sheeter arrested in firing case in Jaipur
गाड़ी खड़ी करने के विवाद के चलते हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग की रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 8:59 PM IST

जयपुर. राजधानी के महेश नगर थाना इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक रेस्टोरेंट के शटर पर फायरिंग कर दहशत फैलाई. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गुरुवार सुबह रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर (History sheeter arrested in firing case) लिया. प्रकरण में फरार चल रहे राहुल के अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है.

डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर राहुल बुधवार देर रात 80 फिट रोड स्थित सब्जीवालाज रेस्टोरेंट पर खाना लेने गया था. इस दौरान गाड़ी की पार्किंग को लेकर रेस्टोरेंट संचालक व राहुल के बीच में तनातनी हो गई. इस दौरान रेस्टोरेंट संचालक ने अपने कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर राहुल की गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली. उस वक्त राहुल वहां से वापस लौट गया. इसके बाद राहुल रात 12 बजे बाद अपने चार अन्य साथियों के साथ कार में रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचा. तब तक रेस्टोरेंट बंद हो चुका था. संचालक व कर्मचारी अपने घर जा चुके थे. इसके बाद राहुल ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट के शटर पर फायरिंग और तोड़फोड़ की.

पढ़ें: Firing in Jhalawar: दुकान कर्चमारी पर दिनदहाड़े फायरिंग, मामला दर्ज

गुरुवार सुबह जब रेस्टोरेंट संचालक रेस्टोरेंट पहुंचा तो शटर पर फायरिंग के निशान और तोड़फोड़ देखकर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं जब पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया तो राहुल अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता हुआ दिखाई दिया. जिस पर पुलिस ने तुरंत प्रकरण दर्ज कर गुरुवार शाम को राहुल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं फरार चल रहे उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें: चाकसू में फायरिंग कर ज्वैलर से लूटा सोना चांदी, बदमाश फरार

ऐसे हुआ विवाद: रेस्टोरेंट संचालक गौरीशंकर राजोरिया का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर राहुल और उसके साथी पूर्व में भी कई बार उसके रेस्टोरेंट पर आकर फ्री में सब्जी पैक करा कर ले जा चुके हैं. साथ ही आए दिन शराब पीकर आते हैं और फ्री में खाना खिलाने के लिए कहते हैं. बुधवार रात को जब गौरीशंकर ने राहुल और उसके साथी को सब्जी देने से इनकार कर दिया, तो वे लोग नाराज हो गए. इसके बाद दोनों ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया.

पढ़ें: Firing for extortion in Alwar: दिनदहाड़े मिष्ठान की दुकान पर फायरिंग, 50 लाख की रंगदारी के लिए दी पर्ची, अंजाम भुगतने की दी धमकी

इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस की गाड़ी को आता देख राहुल और उसका साथी मौके से फरार हो गए. रेस्टोरेंट के बंदा होने के बाद रात 12 एक बजे आरोपी फिर उनकी दुकान पर आए और शटर को बजाया. अंदर से मजदूर श्याम सिंह, ओमप्रकाश और कालू ने आवाज लगाई तो इन लोगों ने गौरीशंकर के बारे में पूछा व जान से मारने की नियत से शटर पर चार पांच गोलियां चलाई. इसके बाद रेस्टोरेंट के बाहर तोड़फोड़ करके बदमाश मौके से फरार हो गए.

जयपुर. राजधानी के महेश नगर थाना इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक रेस्टोरेंट के शटर पर फायरिंग कर दहशत फैलाई. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गुरुवार सुबह रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर (History sheeter arrested in firing case) लिया. प्रकरण में फरार चल रहे राहुल के अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है.

डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर राहुल बुधवार देर रात 80 फिट रोड स्थित सब्जीवालाज रेस्टोरेंट पर खाना लेने गया था. इस दौरान गाड़ी की पार्किंग को लेकर रेस्टोरेंट संचालक व राहुल के बीच में तनातनी हो गई. इस दौरान रेस्टोरेंट संचालक ने अपने कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर राहुल की गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली. उस वक्त राहुल वहां से वापस लौट गया. इसके बाद राहुल रात 12 बजे बाद अपने चार अन्य साथियों के साथ कार में रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचा. तब तक रेस्टोरेंट बंद हो चुका था. संचालक व कर्मचारी अपने घर जा चुके थे. इसके बाद राहुल ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट के शटर पर फायरिंग और तोड़फोड़ की.

पढ़ें: Firing in Jhalawar: दुकान कर्चमारी पर दिनदहाड़े फायरिंग, मामला दर्ज

गुरुवार सुबह जब रेस्टोरेंट संचालक रेस्टोरेंट पहुंचा तो शटर पर फायरिंग के निशान और तोड़फोड़ देखकर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं जब पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया तो राहुल अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता हुआ दिखाई दिया. जिस पर पुलिस ने तुरंत प्रकरण दर्ज कर गुरुवार शाम को राहुल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं फरार चल रहे उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें: चाकसू में फायरिंग कर ज्वैलर से लूटा सोना चांदी, बदमाश फरार

ऐसे हुआ विवाद: रेस्टोरेंट संचालक गौरीशंकर राजोरिया का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर राहुल और उसके साथी पूर्व में भी कई बार उसके रेस्टोरेंट पर आकर फ्री में सब्जी पैक करा कर ले जा चुके हैं. साथ ही आए दिन शराब पीकर आते हैं और फ्री में खाना खिलाने के लिए कहते हैं. बुधवार रात को जब गौरीशंकर ने राहुल और उसके साथी को सब्जी देने से इनकार कर दिया, तो वे लोग नाराज हो गए. इसके बाद दोनों ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया.

पढ़ें: Firing for extortion in Alwar: दिनदहाड़े मिष्ठान की दुकान पर फायरिंग, 50 लाख की रंगदारी के लिए दी पर्ची, अंजाम भुगतने की दी धमकी

इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस की गाड़ी को आता देख राहुल और उसका साथी मौके से फरार हो गए. रेस्टोरेंट के बंदा होने के बाद रात 12 एक बजे आरोपी फिर उनकी दुकान पर आए और शटर को बजाया. अंदर से मजदूर श्याम सिंह, ओमप्रकाश और कालू ने आवाज लगाई तो इन लोगों ने गौरीशंकर के बारे में पूछा व जान से मारने की नियत से शटर पर चार पांच गोलियां चलाई. इसके बाद रेस्टोरेंट के बाहर तोड़फोड़ करके बदमाश मौके से फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.