जयपुर. प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. बीते 2 दिन से तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. इसी के तहत रविवार यानी 27 जून को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिला है. जिसके तहत पेट्रोल 37 पैसे प्रति लीटर और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.
जिसके बाद प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.99 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है. तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही महंगाई भी लगातार बढ़ती जा रही है. बीते कुछ समय से खासकर खाद्य सामग्रियों पर महंगाई सबसे अधिक बढ़ी है.
वहीं बीते 2 दिन से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. पेट्रोल और डीजल की भर्ती कीमतों को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन भी किए गए. यही नहीं कोविड-19 संक्रमण के दौरान तेल की कीमतों पर लगाम लगाने की बात भी कही गई. हाल ही में तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश में कांग्रेस सरकार की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन भी किया गया था और बढ़ती तेल की कीमतों पर अंकुश लगाने की मांग की गई थी. बावजूद इसके तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है.