जयपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहे हैं. इसके साथ ही रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है. वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी भी की जाती है. साथ ही डिजिटल इंडिया के तहत रेलवे प्रशासन की ओर से देशभर के सभी स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार देशभर के करीब 5500 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध हो चुकी हैं. वहीं, उत्तर-पश्चिम रेलवे के करीब 373 रेलवे स्टेशनों पर हाई स्पीड वाई-फाई सुविधा शुरू हो गई है, जिसकी स्पीड 25 एमबी पर सेकंड से भी ज्यादा है.
पढ़ें- जयपुर तीन पंचायत समितियों में चुनाव की तैयारियां पूरी, मंगलवार को रवाना होंगे मतदान दल
अभय शर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से डिजिटल इंडिया के तहत यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. यह हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा रेलवे प्रशासन की ओर से निशुल्क दी गई है, जिसमें आमजन अपने मोबाइल नंबर और पीएनआर नंबर से इस रेलवे की साइट पर रजिस्टर करके 30 मिनट तक के लिए हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा का लाभ उठा सकते है.
साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें करीब 25 एमबीपीएस पर सेकंड तक की स्पीड भी मिल सकेगी. वहीं, 30 मिनट के बाद भी इंटरनेट सुविधा का लाभ मिलेगा, लेकिन स्पीड में थोड़ी कमी आ जाएगी. इससे आमजन को काफी सुविधा मिल रही है. रेलवे प्रशासन का प्रयास है कि स्टेशन पर पढ़ने वाले आसानी से वहां पर इंटरनेट की सुविधा से पढ़ सकें और अन्य कार्य करने वाले भी इंटरनेट की सुविधा से अपने अन्य कार्यों को आसानी से कर सकें.
पढ़ें- जयपुर तीन पंचायत समितियों में चुनाव की तैयारियां पूरी, मंगलवार को रवाना होंगे मतदान दल
अभय शर्मा ने बताया कि जोधपुर मंडल के 105 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सेवा शुरू की गई है. वहीं, जयपुर मंडल के 81 स्टेशन, बीकानेर डिवीजन में 110 और अजमेर डिवीजन में 77 स्टेशनों पर भी वाईफाई सेवा उपलब्ध है. उत्तर-पश्चिम रेलवे का प्रयास है कि हम डिजिटल सेवाओं की ओर अग्रसर हो.