ETV Bharat / city

जयपुरः तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिसकर्मी को रौंदा, मौके पर मौत - Jaipur latest news

जयपुर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक को रोकने का प्रयास करने पर ट्रक चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के ऊपर ही ट्रक चढ़ा दिया और ट्रैफिक पुलिसकर्मी को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने ट्रक के परिचालक को गिरफ्तार किया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
जयपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 6:57 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में आगरा रोड पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रक को रोकने का प्रयास करने पर ट्रक चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के ऊपर ही ट्रक चढ़ा दिया और ट्रैफिक पुलिसकर्मी को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया.

जयपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत

हादसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, घटनास्थल के पास ही नाकाबंदी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रक का काफी दूरी तक पीछा किया. पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है और इसके साथ ही परिचालक को भी गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः अलवर: बाइक सवार मजदूर को पिकअप ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

उधर, डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिंधु ने बताया कि आगरा रोड पर गोनेर तिराहे पर इंटरसेप्टर तैनात थी जो कि हाईवे पर तेज गति में आ रहे वाहनों को रोक कर उनका चालान काटने की कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान कानोता की तरफ से तेज गति में आ रहे एक ट्रक को रोकने के लिए इंटरसेप्टर के चालक परताराम ने ट्रक चालक को इशारा किया. जिसपर ट्रक चालक ने ट्रक को रोकने की बजाय उसकी गति को और बढ़ा दिया और ट्रैफिक पुलिसकर्मी परताराम को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया.

हादसे में परताराम की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रक का पीछा किया तो आरोपी चालक ट्रक को हाईवे पर ही खड़ा कर मौके से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने ट्रक के परिचालक को गिरफ्तार किया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. खोनागोरियां थाना पुलिस इस पूरे हादसे की जांच कर रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में आगरा रोड पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रक को रोकने का प्रयास करने पर ट्रक चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के ऊपर ही ट्रक चढ़ा दिया और ट्रैफिक पुलिसकर्मी को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया.

जयपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत

हादसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, घटनास्थल के पास ही नाकाबंदी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रक का काफी दूरी तक पीछा किया. पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है और इसके साथ ही परिचालक को भी गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः अलवर: बाइक सवार मजदूर को पिकअप ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

उधर, डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिंधु ने बताया कि आगरा रोड पर गोनेर तिराहे पर इंटरसेप्टर तैनात थी जो कि हाईवे पर तेज गति में आ रहे वाहनों को रोक कर उनका चालान काटने की कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान कानोता की तरफ से तेज गति में आ रहे एक ट्रक को रोकने के लिए इंटरसेप्टर के चालक परताराम ने ट्रक चालक को इशारा किया. जिसपर ट्रक चालक ने ट्रक को रोकने की बजाय उसकी गति को और बढ़ा दिया और ट्रैफिक पुलिसकर्मी परताराम को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया.

हादसे में परताराम की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रक का पीछा किया तो आरोपी चालक ट्रक को हाईवे पर ही खड़ा कर मौके से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने ट्रक के परिचालक को गिरफ्तार किया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. खोनागोरियां थाना पुलिस इस पूरे हादसे की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.