ETV Bharat / city

हाईकोर्ट ने दिए लैब टेक्नीशियन भर्ती-2020 प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश - स्वास्थ्य निदेशक को नोटिस जारी

हाईकोर्ट ने लैब टेक्नीशियन भर्ती 2020 में याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश दिए हैं. साथ ही अदालत ने प्रमुख चिकित्सा सचिव, स्वास्थ्य निदेशक और राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
लैब टेक्नीशियन भर्ती प्रक्रिया
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 7:55 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने लैब टेक्नीशियन भर्ती 2020 में याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही अदालत ने प्रमुख चिकित्सा सचिव, स्वास्थ्य निदेशक और राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. वहीं न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की एकलपीठ ने यह आदेश महेंद्र मल्होत्रा व अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है.

याचिका में अधिवक्ता तनवीर अहमद ने अदालत को बताया कि, याचिकाकर्ताओं ने लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रम में वर्ष 2016 में प्रवेश लिया था, लेकिन समय पर परीक्षा आयोजित नहीं हुई. वहीं गत जनवरी महीने में पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसका परिणाम 8 जुलाई को जारी किया गया था. इस पर याचिकाकर्ताओं ने कुछ विषयों का पुनर्मूल्यांकन कराया. जिसके बाद पुनर्मूल्यांकन का परिणाम 31 जुलाई को जारी किया गया.

पढ़ें: जयपुर ट्रैफिक पुलिस का कच्ची बस्तियों में तीन दिवसीय कोरोना जागरूकता अभियान शुरू

याचिका में कहा गया कि, पुनर्मूल्यांकन में मिले अंकों को मुख्य परिणाम में शामिल करते हुए याचिकाकर्ताओं को 8 जुलाई 2020 को ही डिप्लोमाधारी माना जाए. साथ ही याचिका में यह भी कहा गया कि, विभाग ने लैब टेक्नीशियन भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई रखी थी.

यह भी पढ़ें: जयपुरः विद्युत कनेक्शन शिविर का आयोजन, 95 विद्युत कनेक्शन जारी

ऐसे में विभाग ने याचिकाकर्ताओं को आवेदन की अंतिम तिथि तक के डिप्लोमाधारी नहीं होने का हवाला देकर चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया. जिसपर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिकाकर्ताओं को चयन प्रक्रिया में शामिल करते हुए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने लैब टेक्नीशियन भर्ती 2020 में याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही अदालत ने प्रमुख चिकित्सा सचिव, स्वास्थ्य निदेशक और राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. वहीं न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की एकलपीठ ने यह आदेश महेंद्र मल्होत्रा व अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है.

याचिका में अधिवक्ता तनवीर अहमद ने अदालत को बताया कि, याचिकाकर्ताओं ने लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रम में वर्ष 2016 में प्रवेश लिया था, लेकिन समय पर परीक्षा आयोजित नहीं हुई. वहीं गत जनवरी महीने में पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसका परिणाम 8 जुलाई को जारी किया गया था. इस पर याचिकाकर्ताओं ने कुछ विषयों का पुनर्मूल्यांकन कराया. जिसके बाद पुनर्मूल्यांकन का परिणाम 31 जुलाई को जारी किया गया.

पढ़ें: जयपुर ट्रैफिक पुलिस का कच्ची बस्तियों में तीन दिवसीय कोरोना जागरूकता अभियान शुरू

याचिका में कहा गया कि, पुनर्मूल्यांकन में मिले अंकों को मुख्य परिणाम में शामिल करते हुए याचिकाकर्ताओं को 8 जुलाई 2020 को ही डिप्लोमाधारी माना जाए. साथ ही याचिका में यह भी कहा गया कि, विभाग ने लैब टेक्नीशियन भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई रखी थी.

यह भी पढ़ें: जयपुरः विद्युत कनेक्शन शिविर का आयोजन, 95 विद्युत कनेक्शन जारी

ऐसे में विभाग ने याचिकाकर्ताओं को आवेदन की अंतिम तिथि तक के डिप्लोमाधारी नहीं होने का हवाला देकर चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया. जिसपर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिकाकर्ताओं को चयन प्रक्रिया में शामिल करते हुए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.